शेयर बाजार में आज यानी 10 जून को तेजी देखने को मिल रहा है। सेंसेक्स करीब 100 अंक की बढ़त के साथ 82,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं निफ्टी में करीब 50 अंक की तेजी है, ये 25,135 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। आज IT और एनर्जी शेयर्स में बढ़त देखने को मिल रही है।
इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों में से इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक और एनटीपीसी के शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहे। बजाज फिनसर्व, एशियन पेंट्स, आईसीआईसीआई बैंक, इटरनल, एचडीएफसी बैंक और टाइटन के शेयर नुकसान में रहे। एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, शंघाई एसएसई कम्पोजिट, जापान का निक्की 225 और हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहे।
अमेरिकी बाजार मजबूती में बंद
अमेरिकी बाजार सोमवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67.23 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) सोमवार को लिवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,992.87 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।
ग्लोबल मार्केट में तेजी
- एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.98% की तेजी के साथ 38,455 पर और कोरिया का कोस्पी 0.76% चढ़कर 2,877 पर कारोबार कर रहा है।
- हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग इंडेक्स 0.27% बढ़त के साथ 24,246 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.11% की तेजी के साथ 3,403 पर कारोबार कर रहा है।
- 9 जून को अमेरिका का डाउ जोन्स 42,761 पर फ्लैट बंद हुआ। वहीं नैस्डेक कंपोजिट 0.31% और S&P 0.092% चढ़कर बंद हुआ।
13 जून को ओपन होगा ओसवाल पंप्स का IPO ओसवाल पंप्स का IPO 13 जून को ओपन होगा जो 17 जून तक खुला रहेगा। इसके शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्ट होंगे। कंपनी इस IPO के जरिए 1,387.34 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।
इसका प्राइस बैंड ₹584 से ₹614 प्रति शेयर तय किया गया है। रिटेल निवेशकों को 614 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से एक लॉट के लिए 14,016 रुपए निवेश करने होंगे।
कल बाजार में रही थी तेजी इससे पहले कल यानी 9 जून को शेयर बाजार में तेजी रही थी। सेंसेक्स 256 अंक की बढ़त के साथ 82,445 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 100 अंक की तेजी रही, ये 25,103 के स्तर पर बंद हुआ था।