stock market: सेंसेक्स 700 अंक गिरकर 81,700 पर कारोबार कर रहा

By Surekha Bhosle | Updated: May 13, 2025 • 12:02 PM

निफ्टी भी करीब 200 अंक लुढ़का, कल बाजार में रही थी 2975 अंक की तेजी

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज यानी मंगलवार, 13 मई को शेयर बाजार में गिरावट है। सेंसेक्स करीब 700 अंक गिरकर 81,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी करीब 200 अंक की गिरावट है, ये 24,750 के स्तर पर है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में गिरावट है। इंफोसिस और जोमैटो के शेयर करीब 2.5% नीचे है। सनफार्मा और बजाज फाइनेंस के शेयर मामूली तेजी है।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 में गिरावट है। NSE के IT इंडेक्स में 1.50% की गिरावट है। ऑटो, रियल्टी और FMCG इंडेक्स करीब आधा फीसदी नीचे हैं।

मुनाफा वसूली के कारण गिरा शेयर बाजार

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि भू-राजनीतिक तनाव कम होने और सॉवरेन क्रेडिट अपग्रेड के कारण सोमवार को बाजार में तेजी देखने को मिली थी। हालांकि, आज निवेशक मुनाफा वसूली कर रहे हैं। इससे इंट्राडे में उतार-चढ़ाव दिख रहा है।

अमेरिका और जापान के बाजारों में तेजी

विदेशी निवेशकों का बाजार पर भरोसा बरकरार

कल बाजार में रही थी साल की सबसे बड़ी तेजी

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा के बाद सोमवार, 12 मई को सेंसेक्स 2975 अंक (3.74%) चढ़कर 82,430 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स की ये साल की सबसे बड़ी तेजी है। इससे पहले सेंसेक्स 15 अप्रैल को 1,577 पॉइंट या 2.10% चढ़ा था।

सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में तेजी है। इंफोसिस के शेयर में 7.67%, HCL टेक में 5.97%, टाटा स्टील में 5.64%, जोमैटो में 5.51%, TCS 5.42 % और टेक महिंद्रा 5.36% की तेजी रही।

ICICI बैंक और NTPC समेत कुल 7 शेयरों में 4.5% का उछाल देखने को मिला। इसके अलावा, बजाजा फिनसर्व और M&M सहित कुल 5 शेयर्स 3.5% चढ़कर बंद हुए। सनफार्मा और इंडसइंड बैंक के शेयर में 3.4% की गिरावट रही।

निफ्टी में भी 917 अंक (3.82%) की तेजी रही, ये 24,925 के स्तर पर बंद हुआ। NSE के IT इंडेक्स में 6.70%, रियल्टी में 5.93%, मेटल में 5.86%, फाइनेंशियल सर्विसेज में 4.21% और ऑटो में 3.41% की तेजी रही। वहीं, FMCG, मीडिया और बैंकिंग शेयर्स 3% से ज्यादा चढ़कर बंद हुए।

Read more: stock market today: बॉर्डर पर तनाव कम होने से झूम उठा बाजार

#Stock Market Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार