Share Market: सेंसेक्स 150 गिरकर 81,500 पर कारोबार कर रहा

By Surekha Bhosle | Updated: May 30, 2025 • 11:10 AM

निफ्टी 30 अंक नीचे 24,800 पर आया; ऑटो और IT शेयरों में ज्यादा बिकवाली

हफ्ते के आखिरी दिन आज यानी शुक्रवार, 30 मई को सेंसेक्स करीब 150 अंक गिरकर 81,500 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 30 अंक की गिरावट है, ये 24,800 के स्तर पर हैं।

सेंसेक्स 150 के 30 शेयरों में से 15 में तेजी और 15 में गिरावट है। अडाणी पोर्ट्स, मारुति और सनफार्मा के शेयर 1% ऊपर हैं। इंफोसिस, टेक महिंद्रा और HCL टेक के शेयरों में करीब 2% की गिरावट है।

निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में तेजी और 15 में गिरावट है। NSE के IT, ऑटो और प्राइवेट बैंकिंग शेयरों में ज्यादा गिरावट है। वहीं, मेटल, फार्मा और सरकारी बैंकों में शेयरों में उछाल है।

एशियाई बाजारों में गिरावट, अमेरिकी में मामूली तेजी

29 मई को घरेलू निवेशकों ने 4,287 करोड़ के शेयर खरीदे

Read more: Share Market में दिखेगा बजट के बाद बदलाव का असर

#Share Market Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार