Sensex: सेंसेक्स और निफ्टी बढ़त के साथ बंद

By Dhanarekha | Updated: August 14, 2025 • 7:10 PM

Sensex: गुरुवार, 14 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार(Share Bazar) में तेजी का रुख देखने को मिला। सेंसेक्स(Sensex) 58 अंक की बढ़त के साथ 80,598 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 12 अंक चढ़कर 24,631 पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 13 में तेजी और 17 में गिरावट रही।

वहीं, निफ्टी(Nifty) के 50 शेयरों में से 21 में तेजी और 29 में गिरावट रही। आज आईटी, फार्मा और बैंकिंग शेयरों में तेजी देखने को मिली, जबकि मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई

वैश्विक बाजारों में मिला-जुला रुझान

एशियाई बाजारों में आज मिला-जुला कारोबार देखने को मिला। जापान और चीन के बाजार गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि कोरिया का कोस्पी बढ़त के साथ बंद हुआ।

वहीं, 13 अगस्त को अमेरिकी बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे, जिसमें डाउ जोन्स 1.04%, नैस्डेक कंपोजिट 0.14% और S&P 500 0.32% की तेजी के साथ बंद हुए थे।

घरेलू निवेशकों ने की जमकर खरीदारी

13 अगस्त को घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भारतीय शेयर बाजार में ₹5,624 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने ₹3,644 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।

अगस्त महीने में अब तक DIIs ने ₹51,900 करोड़ की नेट खरीदारी की है, जबकि FIIs ने ₹22,265 करोड़ के शेयर बेचे हैं, जो दर्शाता है कि घरेलू निवेशक भारतीय बाजार में काफी भरोसा दिखा रहे हैं।

पिछले दिन भी बाजार में थी तेजी

बुधवार, 13 अगस्त को भी शेयर बाजार में तेजी का माहौल था। उस दिन सेंसेक्स(Sensex) 304 अंक की बढ़त के साथ 80,539 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 132 अंक की तेजी के साथ 24,619 के स्तर पर बंद हुआ था। उस दिन एनर्जी और ऑटो सेक्टर के शेयरों में तेजी रही थी, जबकि IT और बैंकिंग शेयरों पर दबाव था।

गुरुवार, 14 अगस्त को सेंसेक्स और निफ्टी कितने अंकों की बढ़त के साथ बंद हुए?

आज सेंसेक्स 58 अंक की बढ़त के साथ 80,598 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 12 अंक की बढ़त के साथ 24,631 पर बंद हुआ।

13 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में विदेशी और घरेलू निवेशकों का क्या रुख रहा?

घरेलू निवेशकों (DIIs) ने ₹5,624 करोड़ रुपए के शेयर्स खरीदे, जबकि विदेशी निवेशकों (FIIs) ने ₹3,644 करोड़ रुपए के शेयर्स बेचे। यह दर्शाता है कि घरेलू निवेशकों ने बाजार में खरीदारी जारी रखी।

आज किन सेक्टर्स के शेयरों में तेजी और किनमें गिरावट देखी गई?

आईटी, फार्मा, बैंकिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स जैसे सेक्टर्स के शेयरों में तेजी रही। वहीं, मेटल, रियल्टी और ऑयल एंड गैस इंडेक्स के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

अन्य पढें: EPFO: EPFO ने UAN-आधार लिंकिंग प्रक्रिया को किया आसान

# Paper Hindi News #Google News in Hindi #Hindi News Paper Indian Economy Indian Stock Market Nifty Sensex Share Market