Sensex: सेंसेक्स 304 अंक चढ़कर 80,539 पर बंद

By Dhanarekha | Updated: August 13, 2025 • 5:50 PM

निफ्टी में भी 132 अंक की बढ़त रही, एनर्जी और ऑटो शेयर चढ़े

Stock Market: शेयर बाजार में आज यानी 13 अगस्त को तेजी रही। सेंसेक्स(Sensex) 304 अंक की बढ़त के साथ 80,539 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में भी 132 अंक की बढ़त रही, ये 24,619 के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली। आज एनर्जी और ऑटो शेयर्स में बढ़त रही। वहीं IT और बैंकिंग शेयर पर दबाव देखने को मिला।

एशियाई बाजारों में भी रही तेजी

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 1.30% ऊपर 43,274 पर और कोरिया का कोस्पी 1.08% गिरकर 3,224 पर बंद हुआ।
हॉन्गकॉन्ग(Hongkong) का हैंगसेंग इंडेक्स 2.58% ऊपर 25,613 पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.48% चढ़कर 3,683 पर बंद हुआ।
12 अगस्त को अमेरिका(America) का डाउ जोन्स 1.10% चढ़कर 44,458 पर बंद हुआ। वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 1.39% ऊपर 21,681 पर और S&P 500 1.13% चढ़कर 6,445 पर बंद हुआ

ब्लूस्टोन ज्वेलरी के IPO में निवेश का आज आखिरी दिन

ब्लूस्टोन ब्रांड नाम से मॉडर्न स्टाइल ज्वेलरी बनाने वाली कंपनी ब्लूस्टोन ज्वेलरी एंड लाइफस्टाइल लिमिटेड (BJLL) का IPO आज यानी 13 अगस्त को आखिरी दिन है। 19 अगस्त को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर लिस्ट होंगे। कंपनी इस IPO के जरिए 1,540.65 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

कल बाजार में रही थी गिरावट

इससे पहले कल यानी 12 अगस्त को बाजार में गिरावट रही थी। सेंसेक्स(Sensex) 368 अंक गिरकर 80,236 के स्तर पर बंद हुआ था। निफ्टी में भी 98 अंक की गिरावट रही, ये 24,487 के स्तर पर बंद हुआ था।

आज सेंसेक्स(Sensex) में 304 अंकों की बढ़ोतरी का क्या कारण था?

सेंसेक्स में यह उछाल मुख्य रूप से फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में हुई खरीदारी और घरेलू संस्थागत निवेशकों की सकारात्मक लिवाली के कारण देखा गया।

सेंसेक्स(Sensex) 80,539 पर बंद होने का क्या मतलब है?

यह बताता है कि आज के कारोबार के दौरान, सेंसेक्स में शामिल 30 प्रमुख कंपनियों के शेयरों के मूल्य में औसत रूप से बढ़ोतरी हुई है, जिससे बाजार में निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

कारोबार में किन शेयरों ने सबसे अधिक बढ़त हासिल की?

फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर के शेयरों में सबसे अधिक खरीदारी देखी गई, जिससे इस सेक्टर में तेजी आई और इसका असर पूरे बाजार पर पड़ा।

अन्य पढें: Sliver Hallmarking: 1 सितंबर से चांदी के जेवरों पर होगी हॉलमार्किंग

# Paper Hindi News #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndianStockMarket #BSE #FinancialNews # #MarketClosing #Nifty #ShareMarket #IndianEconomy #Sensex Closing