Sensex: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल

By Dhanarekha | Updated: August 19, 2025 • 9:59 PM

ऑटो और आईटी शेयरों ने दिखाई चमक

मुंबई: हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार, 19 अगस्त को भारतीय शेयर बाजार में मजबूती रही। सेंसेक्स(Sensex) 370 अंक चढ़कर 81,644 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 103 अंक बढ़कर 24,980 पर पहुंचा। इस दौरान ऑटो, आईटी और बैंकिंग शेयरों में बढ़त देखने को मिली, हालांकि ऊर्जा और फार्मा सेक्टर दबाव में रहे

शेयर बाजार में मजबूती और नए IPO

सेंसेक्स(Sensex) के 30 में से 19 शेयरों में तेजी और 11 में गिरावट रही। ऑटो और आईटी शेयरों ने बाजार को सहारा दिया। वहीं, निवेशकों की नजर नए आईपीओ(IPO) पर भी रही। इस हफ्ते पांच कंपनियां बाजार से 3,585 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही हैं। इनमें से चार आईपीओ आज से खुल गए, जिन पर 21 अगस्त तक बोली लगाई जा सकेगी।

मंगल इलेक्ट्रिकल इंडस्ट्रीज का आईपीओ 20 अगस्त से खुलेगा और 22 अगस्त को बंद होगा। कंपनी ने इस इश्यू से 400 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसका प्राइस बैंड ₹533-₹561 तय किया गया है और न्यूनतम लॉट साइज 26 शेयरों का होगा। कंपनी की स्थापना वर्ष 2008 में हुई थी।

विदेशी निवेशक बेच रहे, घरेलू खरीद में आगे

विदेशी निवेशकों और घरेलू निवेशकों के रुझानों ने भी बाजार को प्रभावित किया। 18 अगस्त को एफआईआई ने 550 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि घरेलू निवेशकों ने 4,104 करोड़ रुपये की जोरदार खरीदारी की। अगस्त महीने में अब तक विदेशी निवेशकों ने 23,640 करोड़ रुपये की बिकवाली की है, पर घरेलू निवेशक लगातार खरीदार बने हुए हैं।

जुलाई में भी यही तस्वीर रही थी, जब एफआईआई ने 47,666 करोड़ रुपये के शेयर बेचे और डीआईआई ने 60,939 करोड़ रुपये की खरीदारी की। इस अंतर ने भारतीय बाजार को स्थिरता देने में अहम भूमिका निभाई है।

वैश्विक संकेत और सोमवार का उछाल

वैश्विक बाजारों की बात करें तो एशिया के प्रमुख इंडेक्स में गिरावट रही। जापान का निक्केई 0.38% टूटा और कोरिया का कोस्पी 0.81% नीचे बंद हुआ। चीन का शंघाई कंपोजिट मामूली गिरावट के साथ 3,727 पर बंद हुआ।

उधर सोमवार, 18 अगस्त को घरेलू बाजार में बड़ी तेजी देखी गई थी। सेंसेक्स(Sensex) 676 अंक बढ़कर 81,274 और निफ्टी 246 अंक उछलकर 24,877 पर बंद हुआ। मारुति सुजुकी और बजाज फाइनेंस(Bajaj Finance) के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिली थी।

मंगलवार को बाजार क्यों चढ़ा?

ऑटो और आईटी शेयरों की मजबूती ने बाजार को सहारा दिया। बैंकिंग क्षेत्र में भी तेजी रही, जबकि ऊर्जा और फार्मा सेक्टर दबाव में दिखे। निवेशकों का रुझान नए आईपीओ की ओर भी रहा।

विदेशी और घरेलू निवेशकों का रुख कैसा है?

विदेशी निवेशक अगस्त में बिकवाली कर रहे हैं, अब तक 23,640 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जा चुके हैं। इसके उलट घरेलू निवेशकों ने करीब 59,899 करोड़ रुपये की खरीदारी कर बाजार में संतुलन बनाया है।

वैश्विक बाजारों ने कैसा प्रदर्शन किया?

जापान का निक्केई, कोरिया का कोस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट गिरावट के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजारों में डाउ जोन्स फिसला, लेकिन नैस्डैक और एसएंडपी 500 लगभग स्थिर रहे।

अन्य पढ़े:

# Paper Hindi News #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndianEconomy #MarketRally #Nifty #Sensex #ShareMarket #StockMarketIndia