UP : उत्तर प्रदेश में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक ‘सेवा पर्व’

By Surekha Bhosle | Updated: September 12, 2025 • 8:19 PM

सेवा पर्व: जनसेवा से पर्यावरण की ओर

योगी सरकार लगाएगी 15 लाख पौधे, पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा नया बल

UP : 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पर्व (seva parv) मनाया जाएगा. इस दौरान देश में 1.25 करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. इसमें से योगी सरकार प्रदेश में 15 लाख पौधरोपण कराएगी. 17 सितंबर को पर्व के शुभारंभ पर प्रदेश के 34 नगर वन में कम से कम 100-100 पौधरोपण कराया जाना अनिवार्य है. इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान, वर्षा जल संचयन समेत अनेक अभियान भी चलाए जाएंगे. हर जनपद में प्रभागीय वनाधिकारी इसके नोडल अफसर होंगे

प्रमुख सचिव (forest-environment) अनिल कुमार ने बताया कि यूपी UP के लिए 15 लाख पौधरोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने मुख्यालय के अधिकारियों समेत सभी प्रभागीय वनाधिकारियों को निर्देशित किया कि यूपी के सभी 75 जनपदों में जनसहभागिता के माध्यम से पौधरोपण कराया जाए. इसके लिए प्रजातियों का चयन कर लिया जाए.

34 नगर वन-वाटिका में 100-100 पौधे लगाना है

UP : विभाग के सभी कार्यालयों, वन निगम के समस्त डिपो में स्वच्छता तथा प्राणि उद्यान व सफारी में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन करने को लेकर भी अभियान चलेगा. विभिन्न पक्षी अभयारण्यों में सफाई अभियान, पर्यावरण संरक्षण जागरूकता, वर्षा जल संचयन व जल स्रोत के संरक्षण पर जागरूकता अभियान भी चलेगा. प्रत्येक प्रभाग में नर्सरी एक्शन प्लान पर कार्यशाला होगी.

जिला स्तर पर विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत को लेकर प्रबुद्ध वर्ग संवाद में वन-वन्यजीव संरक्षण, हरीतिमा संवर्धन, जैव विविधता आदि विषयों पर डीएफओ प्रतिभाग भी करेंगे. जनपदीय मेले व प्रदर्शनियों में वन विभाग का भी सहयोग रहेगा. आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है.

किस स्टेट में कितने पौधे?

सेवा पर्व के तहत 1.25 करोड़ पौधरोपण किया जाना है. इसमें उत्तर प्रदेश को 15 लाख पौधरोपण के लक्ष्य मिला है.

हम पौधरोपण क्यों करते हैं?

वृक्षारोपण से वन्यजीव आवास संपर्क में सुधार होता है और जैव विविधता को बढ़ावा मिलता है। पेड़ हवा से हानिकारक प्रदूषकों को हटाते हैं और हमारे प्राकृतिक वायु फिल्टर के रूप में कार्य करते हैं। हम जो पौधे रोपते हैं, उन्हें रोपण स्थल के पास के स्थानीय बीजों से एकत्र किया जाता है।

पौधरोपण क्या है?

नवोद्भिद (छोटे पौधों / seedlings) को एक स्थान से खोदकर दूसरे स्थान पर लगाने की प्रक्रिया को वृक्षारोपण (Tree planting) कहते हैं। वृक्षारोपण की प्रक्रिया एक तरफ बड़े वृक्षो के रोपण की प्रक्रिया से अलग है तो दूसरी तरफ बीज बोकर पेड़ उगाने की प्रक्रिया से भी भिन्न है।

अन्य पढ़ें:

#BreakingNews #GreenIndiaMission #HindiNews #LatestNews #MegaPlantationDrive #SevaPakhwada2025 #UPForEnvironment