Shahrukh Khan And Rohit Shetty के बीच विवाद की खबरों पर रोहित ने तोड़ी चुप्पी

By digital@vaartha.com | Updated: April 22, 2025 • 5:29 PM

शाहरुख खान और रोहित शेट्टी की जोड़ी ने ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ और ‘दिलवाले’ जैसी मूवी में साथ काम कर हंगामा मचाया था। लेकिन ‘दिलवाले’ के बाद से दोनों ने किसी नई मूवी के लिए हाथ नहीं मिलाया। इस दूरी को लेकर अफवाहें उड़ने लगीं कि दोनों के बीच अनबन हो गई है। अब खुद रोहित शेट्टी ने इस पर जवाब दी है।

दिलवाले के बाद क्या सच में आई फासला?

हाल ही में एक इंटरव्यू में रोहित शेट्टी से पूछा गया कि क्या ‘दिलवाले’ के औसत प्रदर्शन के बाद शाहरुख खान से उनके संबंध बिगड़ गए? इस पर रोहित ने साफ किया कि ऐसी कोई बात नहीं है। उन्होंने कहा, “हमारे बीच पूरा आदर है। दिलवाले के बाद हमने निर्णय किया कि अब हम अपने-अपने प्रोडक्शन हाउस पर ध्यान देंगे। अगर हानि भी हो तो वह हमारा खुद का हो, किसी और का नहीं।”

शाहरुख और रोहित: ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ से बनाई थी रिकॉर्ड

रोहित शेट्टी और शाहरुख खान की पहली सिनेमा ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की थी। इस सुपरहिट सिनेमा ने दोनों के करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। वहीं ‘दिलवाले’ को लेकर अधिक आशा थीं, लेकिन यह सिनेमा उतनी बड़ी हिट नहीं बन पाई जितनी ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ थी।

शाहरुख खान का नया परियोजना: ‘किंग’

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान इन दिनों अपनी अगली सिनेमा ‘किंग’ की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस सिनेमा में उनके साथ उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी। रिपोर्ट्स के अनुसार, सिनेमा में दीपिका पादुकोण, अरशद वारसी और अभय वर्मा भी आवश्यक भूमिकाओं में होंगे। ‘किंग’ 2026 में सिनेमा हॉल में रिलीज हो सकती है।

# Paper Hindi News #BollywoodNews #Breaking News in Hindi #ChennaiExpress #Dilwale #Hindi News Paper #RohitShetty #ShahRukhKhan #SRKNews