शशि थरूर के नाम को लेकर जयराम रमेश ने जताई आपत्ति

By digital | Updated: May 18, 2025 • 1:36 AM

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मोदी सरकार पर “बेईमानी” का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने ऑपरेशन सिंदूर पर वैश्विक नेताओं को जानकारी देने के लिए चुने गए सात सांसदों की सूची में कांग्रेस सांसद शशि थरूर को शामिल किया, जबकि पार्टी ने इससे अलग चार नाम सुझाए थे।

जयराम रमेश के अनुसार, कांग्रेस ने आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, राजा बरार और नसीर हुसैन के नाम तय किए थे, जो राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच चर्चा के बाद भेजे गए थे। लेकिन सरकार ने इन नामों की अनदेखी करते हुए थरूर का नाम एकतरफा तौर पर जोड़ दिया।

“कांग्रेस में होने और कांग्रेस का होने में बहुत फर्क है,” रमेश ने कहा, संकेत देते हुए कि थरूर का चयन पार्टी की सहमति के बिना किया गया।

हालांकि रमेश ने यह भी कहा कि किरण रिजिजू ने राहुल गांधी या खड़गे से संपर्क किया हो सकता है, लेकिन निर्णय पहले ही लिया जा चुका था, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह प्रक्रिया पारदर्शी नहीं थी।

उन्होंने सरकार की इस बात के लिए भी आलोचना की कि उसने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत के रुख को साझा करने के लिए सर्वदलीय बैठक या विशेष संसद सत्र नहीं बुलाया, जबकि कांग्रेस की ओर से यह मांग 22 अप्रैल से लगातार की जा रही थी।

रमेश ने 1971 में इंदिरा गांधी द्वारा किए गए सर्वदलीय कूटनीतिक प्रयासों का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार को भी ऐसा समावेशी दृष्टिकोण अपनाना चाहिए और पाकिस्तान पर 1994 के संसद प्रस्ताव की फिर से पुष्टि करनी चाहिए।

जहाँ थरूर ने सरकार का आमंत्रण स्वीकार कर लिया है, वहीं कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह अपनी सुझाई गई सूची में कोई बदलाव नहीं करेगी

congress jairam ramesh naredra modi- shashi tharoor