Congress: ‘कांग्रेस की सूची में नाम न होना शशि थरूर का अपमान’

By digital@vaartha.com | Updated: May 22, 2025 • 4:48 PM

केरल कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष के सुधाकरण ने गुरुवार को अपनी ही पार्टी के फैसले पर सवाल उठाया और सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में पार्टी द्वारा शशि थरूर का नाम शामिल न किया जाने पर हैरानी जताई। सुधाकरण ने कहा कि यह शशि थरूर का अपमान है। सुधाकरण ने कहा कि शशि थरूर एक योग्य नेता और पार्टी के ईमानदार सदस्य हैं। ऐसे में थरूर के नाम को शामिल नहीं किया जाना सही नहीं है। 

कांग्रेस नेता ने अपनी ही पार्टी के फैसले पर उठाए सवाल

Read more: Politics : अनुशासनहीनता के लिए तेलंगाना महिला कांग्रेस अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस

#Congress Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार