Shilpa Shetty: 49 की उम्र में भी बिजलियां गिराती हैं शिल्पा शेट्टी

शिल्पा शेट्टी

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. वो अपनी फिटनेस का भी खास ख्याल रखती हैं. शिल्पा शेट्टी 49 की उम्र में भी आज की एक्ट्रेसेस को टक्कर देती हैं।

Advertisements

49 की उम्र में भी कमाल की फिटनेस और स्टाइल

  • रेड कारपेट पर शिल्पा का बोल्ड और एलिगेंट लुक
  • उम्र को मात देती शिल्पा की ग्लोइंग स्किन और ग्रेस

रेड गाउन में रेड हॉट! शिल्पा का फैशन स्टेटमेंट

ऑफ-शोल्डर ड्रेस ने खींचा हर किसी का ध्यान

  • स्टाइल और कॉन्फिडेंस की शानदार झलक
  • सिंपल एक्सेसरीज़ और मिनिमल मेकअप में भी लगीं सुपरग्लैम

योगा क्वीन की बॉडी परफेक्शन का राज

डाइट, फिटनेस और डेडिकेशन का कमाल

  • हेल्दी लाइफस्टाइल से बनाए रखती हैं यूथफुल लुक
  • फिटनेस गोल्स देने वाली बॉडी और एनर्जी

सोशल मीडिया पर छाईं शिल्पा

फैंस बोले – “एजलेस ब्यूटी!”

  • कमेंट्स में तारीफों की बाढ़
  • सेलेब्स भी हुए शिल्पा के लुक के फैन

बॉलीवुड की ग्लैम डिवा: शिल्पा शेट्टी

फिल्मों से लेकर फैशन तक हर जगह छाई

  • हमेशा ट्रेंडसेटर रही हैं शिल्पा
  • नए जमाने की हीरोइनों को भी देती हैं टफ कॉम्पटीशन

शिल्पा ने अपने बालों को लाइट कर्ल्स किया हुआ है. साथ ही ब्लैक कलर की हील्स कैरी की है. शिल्पा की ये फोटोज देखकर फैंस ढेर सारे कमेंट भी कर रहे हैं.

Advertisements

शिल्पा हमेशा पैपराजी के लिए स्माइल करते हुए पोज देती हैं. उनके पोज हर बार वायरल हो जाते हैं. शिल्पा के इस लुक की फोटोज और वीडियो वायरल हो रहे हैं।

  • वर्कफ्रंट की बात करें तो शिल्पा ने अभी अपने नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट नहीं की है. मगर वो सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

शिल्पा जब फिल्मों में नजर नहीं आती हैं तो वो अपने परिवार का खास ध्यान रखती हुई नजर आती हैं. वो फैमिली टाइम की फोटोज भी शेयर करती हैं।

शिल्पा अपनी फिटनेस की वीडियो भी शेयर करती हैं. वो वीडियो में योग करती नजर आती हैं।

Read more: B-town एक्ट्रेसेज़ का काली साड़ी स्टाइल धमाका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *