Shoot : जब फिल्म के सेट पर हो गए बाढ़ जैसे हालात, कई लोग हुए घायल

By Kshama Singh | Updated: June 12, 2025 • 5:59 PM

फिल्म की शूटिंग के दौरान फट गया वाटर टैंक

एक्टर राम चरण के प्रोडक्शन की अपकमिंग फिल्म द इंडिया हाउस के सेट पर बड़ी दुर्घटना हो गई। फिल्म की शूटिंग में सागर की लहरों वाला सीन फिल्माया जा रहा था तभी पानी का टैंक फट गया। टैंक फटते ही वहां बाढ़ जैसी स्थिति हो गई। इस दुघर्टना में सेट पर काम कर रहे कई लोगों को चोटें आई हैं। उनका इलाज चल रहा है।

फिल्म की शूटिंग में फिल्माया जाना था समुद्र का सीन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग में समुद्र का सीन फिल्माया जाना था तो बड़े वॉटर टैंक्स लगाए गए थे। इसी बीच एक बड़ा वॉटर टैंक फट गया। इससे हजारों लीटर पानी सेट पर फैल गया। ऐसा होते ही वहां अफरा-तफरी मच गई और कई लोग खुद को संभाल नहीं पाए और उन्हें चोटें आ गईं। पानी से वहां बाढ़ जैसी आ गई। सेट बर्बाद होने के साथ महंगे कैमरे और इक्विपमेंट्स भी खतरे में आ गए। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है जिसमें सेट पर पानी-पानी दिख रहा है। क्रू के लोग सामान शिफ्ट करते दिख रहे हैं।

सेट पर हुई घटना की हो रही जांच

इस घटना में घायल लोगों का इलाज हैदराबाद के हॉस्पिटल में चल रहा है। साथ ही कुछ वक्त के लिए शूटिंग रोक दी गई है। जांच की जा रही है कि सावधानी बरतने के बाद भी यह दुर्घटना कैसे हो गई। फिल्म की बात करें तो द इंडिया हाउस पीरियड ड्रामा फिल्म है। इसमें देश के आजाद होने के पहले की कहानी दिखाई जाएगी। मूवी में अनुपम खेर भी हैं।

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews Entertainment Film latestnews trendingnews