National : शुभांशु बजरंगबली के भक्त, हनुमान चालीसा पढ़ी होगी : राजनाथ

By Anuj Kumar | Updated: August 24, 2025 • 3:15 PM

नई दिल्ली । केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को राजधानी में आयोजित इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) स्पेस कॉन्फ्रेंस में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने हाल ही में अंतरिक्ष से लौटे ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Group Captain Subhanshu Shukla) समेत उनके सहयोगियों ग्रुप कैप्टन पीवी नायर, ग्रुप कैप्टन अजीत कृष्णन और ग्रुप कैप्टन अंगद प्रताप को सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और वायुसेना प्रमुख एयर मार्शल एपी सिंह भी उपस्थित रहे।

हनुमान जी का एक भक्त आसमान की ऊंचाइयों को छूकर लौटा है

इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भावुक हो कहा, कि मुझे बताया गया कि शुभांशु शुक्ला जी बजरंग बली के भक्त हैं। आपने वहां (अंतरिक्ष में) कई बार हनुमान चालीसा पढ़ी होगी। हनुमान जी का एक भक्त आसमान की ऊंचाइयों को छूकर लौटा है। यह सिर्फ विज्ञान की जीत नहीं है, बल्कि विश्वास और साहस की गूंज है। सम्मान समारोह में ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, कि मेरे पास वह क्लिप है, जिसमें मैंने अंतरिक्ष से भारत को कैप्चर करने की कोशिश की थी। स्पेस से भारत वाकई बहुत खूबसूरत दिखता है। खासकर रात के समय, हिंद महासागर के ऊपर से साउथ से नॉर्थ की तरफ आते हुए जब भारत नजर आता है, तो वह जीवन में देखे गए सबसे अद्भुत नजारों में से एक होता है।

अंतरिक्ष से भारत का नज़ारा – “सबसे खूबसूरत”

सम्मान पाकर भावुक हुए ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने कहा –मेरे पास वह क्लिप है जिसमें मैंने अंतरिक्ष से भारत को कैप्चर किया। रात के समय हिंद महासागर के ऊपर से साउथ से नॉर्थ की ओर बढ़ते हुए जब भारत दिखता है, तो वह जीवन का सबसे अद्भुत नज़ारा होता है।”

एक्सिओम-4 मिशन से जुड़े थे शुभांशु

कार्यक्रम में मौजूद दिग्गज

शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष में क्या-क्या रिसर्च किए हैं?

शुभांशु शुक्ला भारतीय वायु सेना (IAF) में ग्रुप कैप्टन और टेस्ट पायलट और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) में गगनयात्री (अंतरिक्ष यात्री) हैं। जुलाई 2025 तक, वह अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) के लिए एक निजी तौर पर आयोजित मिशन, एक्सिओम मिशन 4 के मिशन पायलट के रूप में कार्यरत हैं।

शुभांशु शुक्ला कौन हैं?

शुभांशु शुक्लागगनयान कार्यक्रम का हिस्सा रहे एक भारतीय अंतरिक्ष यात्री हैं, जिन्होंने 2025 में एक्सिओम मिशन 4 (एक्स-4) पर प्राथमिक मिशन पायलट के रूप में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए भी उड़ान भरी थी।

Read More :

# Air Marshal AP Singh news # Group Captain news # Indian Airforce news #Breaking News in Hindi #Delhi news #Hanuman news #Hindi News #Latest news #Rajnath singh news