शुभमन गिल को लगा बड़ा झटका, दलीप ट्रॉफी से बाहर होने की संभावना
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान और एशिया कप 2025 के लिए घोषित उप-कप्तान Shubman Gill शुभमन गिल को लेकर एक अहम अपडेट सामने आई है। बताया जा रहा है कि फिलहाल वह बीमार हैं और चंडीगढ़ स्थित अपने घर पर आराम कर रहे हैं। इसी कारण उनका दलीप ट्रॉफी 2025 में खेलना अब मुश्किल माना जा रहा है।
गौरतलब है कि दलीप ट्रॉफी (Trophy) का आयोजन 28 अगस्त से 15 सितंबर तक बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (COE) में होने वाला है। गिल को इस टूर्नामेंट में नॉर्थ ज़ोन टीम की कमान सौंपी गई थी, लेकिन उनकी अनुपस्थिति से टीम को बड़ा नुकसान हो सकता है।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, गिल (Shubman Gill) की सेहत को ध्यान में रखते हुए BCCI के फिजियोथेरेपिस्ट ने उन्हें इस टूर्नामेंट से दूर रहने की सलाह दी है। हालांकि, बोर्ड की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
दलीप ट्रॉफी 2025 में नहीं खेलेंगे गिल
वैसे भी, शुभमन गिल पूरे टूर्नामेंट में नहीं खेल पाते, क्योंकि उन्हें 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप के लिए भारतीय टीम के साथ UAE रवाना होना है। ऐसे में संभावना है कि वो दलीप ट्रॉफी की शुरुआत में भी हिस्सा नहीं लेंगे।
शुभमन गिल कितने करोड़ के मालिक हैं?
उनकी संपत्ति फिलहाल भी तेजी से बढ़ रही है. 25 साल की उम्र में गिल ने क्रिकेट, ब्रांड एंडोर्समेंट और निवेश के दम पर अपनी नेट वर्थ को करीब 34 करोड़ रुपये तक पहुंचा दिया है. गिल की मासिक कमाई 50 लाख रुपये से ज्यादा है, और सालाना वे 4 से 7 करोड़ रुपये कमा लेते हैं।
गिल की सैलरी कितनी होती है?गिल को बीसीसीआई से 5 करोड़ सैलरी मिलती है
गिल को बीसीसीआई से सालाना सैलरी 5 करोड़ मिलती है. क्योंकि वह बीसीसीआई के सालाना कॉन्ट्रेक्ट के ए कैटेगरी में शामिल है. जहां खिलाड़ियों को हर साल पांच करोड़ मिलते हैं. मौजूदा समय में गिल आईपीएल टीम गुजरात टाइंटस के कप्तान हैं।