Pakistan: सिंध में नहर निर्माण पर हिंसा, गृहमंत्री का घर जला

By digital@vaartha.com | Updated: May 21, 2025 • 4:32 PM

Sindh Canal Protest: पाकिस्तान के सिंध प्रांत में उस समय हालात बेकाबू हो गए जब नहर निर्माण के विरोध में जारी प्रदर्शन उग्र हो गया। प्रतिवेदन के अनुसार, प्रदर्शन के दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों की मृत्यु की जानकारी सामने आई, जिसके बाद भीड़ ने गृहमंत्री के निवास पर आक्रमण बोल दिया। उन्होंने न केवल निवास पर फायरिंग की बल्कि उसे आग के हवाले भी कर दिया।

वायरल वीडियो में दिखी फायरिंग और आगजनी

Sindh Canal Protest: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में प्रदर्शनकारी खुलेआम हथियारों से फायरिंग करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो गृहमंत्री के निवास के बाहर का बताया जा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान में आंतरिक परिरक्षण पर सवाल उठने लगे हैं।

चोलिस्तान नहर पर क्यों हो रहा है विवाद?

चोलिस्तान नहर परियोजना, जिसे पाकिस्तान की शहबाज शरीफ(Shahbaz Sharif) सरकार सिंचाई के लिए विकसित कर रही है, का सिंध प्रांत में भारी विरोध हो रहा है। इस नहर का मकसद चोलिस्तान रेगिस्तान को सिंचित करना है, लेकिन इसके लिए सिंधु नदी से जल निकासी की योजना बनाई गई है, जिसका असर सिंध के जलस्रोतों पर पड़ सकता है।

सिंध बनाम केंद्र सरकार – बढ़ता टकराव

सिंध की सत्ता में मौजूद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) और अन्य स्थानीय दलों का कहना है कि यह परियोजना सिंध के किसानों और नागरिकों के जल अधिकारों का उल्लंघन है। इसी विवाद को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए हैं और स्थिति अब हिंसक रूप ले चुके हैं।

सरकार और प्रशासन की चुप्पी पर सवाल

हादसा के कई घंटे बाद तक पाकिस्तान सरकार की ओर से कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं आई है। इससे प्रदर्शनकारियों का आक्रोश और बढ़ गया है। विरोध को दबाने के लिए सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है, लेकिन हालत अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है।

अन्य पढ़ेंHyderabad: मिस वर्ल्ड आयोजन से तेलंगाना को मिली वैश्विक पहचान
अन्य पढ़ेंPakistan: मैक्सिकन जहाज ब्रुकलिन ब्रिज से टकराया, न्यूयॉर्क में हड़कंप

# Paper Hindi News #CanalControversy #CholistanCanal #Google News in Hindi #Hindi News Paper #HomeMinisterAttack #PakistanNews #PPP #SindhProtest #ViolenceInSindh