शादी का झांसा देकर चार साल तक युवती से यौन शोषण का आरोप
यूपी के महराजगंज स्थित कृष्णानगर वार्ड में रविवार को अर्थी पर लेटी युवती का सिंदूरदान करने वाले युवक पर युवती के पिता ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि युवक शादी का झांसा देकर चार साल तक यौन शोषण करता रहा। बाद में शादी के लिए ढाई लाख रुपये ले लिए, पांच लाख रुपये और लेने के लिए दबाव बना रहा था, जिस पर युवती ने आत्मघाती कदम उठा लिया।
युवती के पिता ने लगाए गंभीर आरोप
कृष्णानगर वार्ड निवासी पीड़ित पिता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया है कि शहर के हर्रेडीह वार्ड निवासी युवक ने उनकी बेटी से नजदीकियां बढ़ा ली थीं। बाद में उसने उनके मकान के निचले तल पर एक कमरे में दुकान खोल ली और वहीं रहने लगा। शादी का झांसा देकर चार साल तक वह उनकी बेटी का शारीरिक शोषण करता रहा। जब उन्हें बेटी और युवक के संबंध के बारे में पता चला तो पूछताछ की। बेटी युवक के झांसे में थी और वह शादी की उसी शादी करने की बात कहने लगी।

युवती के पिता ने कही बड़ी बात
पीड़ित पिता का कहना है कि उन्होंने आरोपी युवक से बेटी की शादी के लिए 29 नवंबर की तारीख तय कर दी। आरोपी ने शादी के लिए ढाई लाख रुपये मांगे थे जो उन्होंने जमीन बेचकर दे दिए थे। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया है कि बाद में युवक बेटी पर पांच लाख रुपये और दिलाने का दबाव बनाने लगा। बेटी ने इस पर विरोध जताया तो आरोपी शादी न करने की धमकी देते हुए मारपीट करने लगा।
पिता ने लगाई न्याय की गुहार
इसी मामले में 14 जून की देर शाम भी आरोपी ने विवाद किया था जिसके बाद बेटी ने मकान के ऊपरी तल पर एक कमरे में चली गई। काफी देर कोई सुगबुगाहट नहीं मिलने पर परिवार के लोग कमरे के पहुंचे तो देखा कि बेटी मरी पड़ी थी। मामले में पीड़ित पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।