Mangli: सिंगर मंगली की पार्टी में ड्रग्स, पुलिस की बड़ी कार्रवाई

By digital | Updated: June 11, 2025 • 6:03 PM

तेलुगू की प्रसिद्ध गायिका मंगली (Singer Mangli) की बर्थडे पार्टी में मंगलवार रात को उस वक्त हड़कंप मच गया जब रंगारेड्डी जिले के शेवेला क्षेत्र स्थित एक रिसॉर्ट में तेलंगाना पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन टीम (SOT) ने छापा मारा।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने वहां विदेशी शराब की बोतलों के साथ-साथ गांजा भी बरामद किया है। यह पार्टी इरलापल्ली के उपनगर में आयोजित की गई थी, जिसमें करीब 50 लोग सम्मिलित हुए थे, जिनमें कई सिनेमा और म्यूज़िक इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी थे।

मंगली समेत चार लोगों पर केस दर्ज

Singer Mangli: एसओटी की कार्रवाई के बाद, मंगली सहित चार पुरुषों के विरुद्ध मामला प्रविष्ट किया गया है। पुलिस ने रिसॉर्ट के मैनेजर और मालिक के विरुद्ध भी एफआईआर दर्ज की है।

छानबीन में यह भी सामने आया कि अवैध तरीके से विदेशी शराब स्टोर की गई थी और कुछ लोग गांजे का सेवन कर रहे थे। यह सब घटनाएं बुधवार तड़के करीब 2 बजे के आस-पास की हैं।

तेलंगाना पुलिस की सख्त चेतावनी

तेलंगाना पुलिस ने प्रसंग के बाद सख्त चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि चाहे कोई भी हस्ती हो, ड्रग्स और नशीली चीज़ों के इस्तेमाल पर कोई नरमी नहीं बरती जाएगी। अधिकारियों ने कहा, “अगर कोई कानून तोड़ता है, तो उन्हें सीधे जेल भेजा जाएगा। ड्रग्स के विरुद्ध ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है।”

अन्य पढ़ेंChandrababu Naidu: आंध्र प्रदेश में नई गठबंधन सरकार का आयोजन
अन्य पढ़ेंGurdas Maan के घर मातम, छोटे भाई Gurpanth Maan का निधन

# Paper Hindi News #BirthdayParty #DrugAbuse #DrugsRaid #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Mangli #Marijuana #TelanganaPolice #TollywoodNews