स्किन केयर टिप्स : चेहरे पर आएगा गजब का निखार
हम सभी अपनी स्किन को यंगर और ग्लोइंग बनाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। इसके लिए हम सभी मार्केट में मिलने वाले महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप इन प्रोडक्ट्स पर अधिक रुपए-पैसे खर्च करने की बजाय नेचुरल तरीके से स्किन को लंबे समय तक यंगर और ग्लोइंग बनाए रख सकती हैं। बता दें कि ग्रीन टी आइस क्यूब स्किन पर उम्र बढ़ने वाले संकेतों को खत्म करने के साथ सूजन कम करने और स्किन को अधिक रिफ्रेशिंग दिखाने में सहायता करती है।
स्किन केयर टिप्स : ग्रीन टी में भरपूर एंटी-ऑक्सीडेंट
दरअसल, ग्रीन टी में भरपूर एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है। यह उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने के साथ स्किन को आराम देने और पोर्स को टाइटन करने में मदद करती है। वहीं गर्मियों में यह आपकी Skin को ठंडक का एहसास कराती है। इससे आपकी स्किन काफी रिफ्रेश नजर आती है। ऐसे में अगर आप अधिक समय तक स्किन को यंगर बनाए रखना चाहती हैं, तो आपको ग्रीन टी आइस क्यूब का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि ग्रीन टी आइस क्यूब बनाकर कैसे इसका इस्तेमाल करें।
स्किन केयर टिप्स : ग्रीन टी और शहद आइस क्यूब
यह आइस क्यूब स्किन को अधिक यंगर बनाने के साथ ही निखार भी देता है। इस आइस क्यूब के इस्तेमाल से आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है।
सामग्री
- ग्रीन टी बैग- 2
- गर्म पानी- 1 कप
- शहद- 1 चम्मच
ऐसे बनाएं आइस क्यूब
- इसके लिए सबसे पहले ग्रीन टी बनाएं और उसको ठंडा होने के लिए रख दें।
- जब यह ठंडी हो जाए तो इसमें शहद डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
- फिर इसे आइस क्यूब में डालकर फ्रीज कर लें।
- जब यह जम जाए तो इसको एक पतले कपड़े या फिर रुमाल आदि में लपेटकर स्किन पर यूज करें।
ग्रीन टी और खीरे का आइस क्यूब
- यह आइस क्यूब सूजन को खत्म करने में सहायक होता है। आप इस आइस क्यूब को विशेष रूप से आंखों के नीचे इस्तेमाल कर सकते हैं।
सामग्री
- ग्रीन टी- 1/2 कप उबली हुई
- खीरे का जूस- 1/2 कप
ऐसे बनाएं
- इसको बनाने के लिए ताजे खीरे को ब्लेंड करके छान लें।
- अब खीरे के जूस के साथ ग्रीन टी को मिलाएं।
- फिर इसको आइस क्यूब में डालकर जमने के लिए फ्रीज में रख दें।
- वहीं जब यह आइस क्यूब बन जाए तो इसका इस्तेमाल करें।
- ग्रीन टी और एलोवेरा आइस क्यूब
बता दें कि ग्रीन टी और एलोवेरा आइस क्यूब एक सूदिंग आइस क्यूब है। यह आपकी Skin को यंगर बनाने के अलावा सूदिंग इफेक्ट भी देता है।
सामग्री
- ग्रीन टी- 1 कप उबली हुई
- ताज़ा एलोवेरा जेल- 1 बड़ा चम्मच
ऐसे बनाएं
- ग्रीन टी और एलोवेरा जेल को एक साथ मिक्स करें।
- फिर इसको आइस क्यूब ट्रे में डालकर फ्रीज कर दें।
- गर्मियों में Skin की रेडनेस या इरिटेशन को खत्म करने के लिए आप इस आइस क्यूब का इस्तेमाल करें।
- Rahul Gandhi : सत्ताधारी दल का दृष्टिकोण भय, क्रोध, घृणा : राहुल गांधी
- TGPOLICE : डीजीपी ने थाना प्रभारियों को दिया मंत्र, पीड़ितों का दिल जीते तेलंगाना पुलिस
- Ganesh utsav: “भाग्यनगर” और रंगारेड्डी और मेडचल जिलों में सामूहिक गणेश उत्सव
- DGP Telangana: नशीली पदार्थों के मामलों में अपराधियों को दंडित करने के लिए कदम उठाए जाने चाहिए: डीजीपी
- Bharat Shikhar sammelan: तेलंगाना समृद्ध इतिहास और अनूठी संस्कृति और परंपराओं से संपन्न – रेवंत रेड्डी