Skin Icing : होममेड ग्रीन टी आइस क्यूब्स से खत्म होंगी झुर्रियां, स्किन हो जाएगी जवां

By digital@vaartha.com | Updated: April 26, 2025 • 9:22 AM

स्किन केयर टिप्स : चेहरे पर आएगा गजब का निखार

हम सभी अपनी स्किन को यंगर और ग्लोइंग बनाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। इसके लिए हम सभी मार्केट में मिलने वाले महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन आप इन प्रोडक्ट्स पर अधिक रुपए-पैसे खर्च करने की बजाय नेचुरल तरीके से स्किन को लंबे समय तक यंगर और ग्लोइंग बनाए रख सकती हैं। बता दें कि ग्रीन टी आइस क्यूब स्किन पर उम्र बढ़ने वाले संकेतों को खत्म करने के साथ सूजन कम करने और स्किन को अधिक रिफ्रेशिंग दिखाने में सहायता करती है।

स्किन केयर टिप्स : ग्रीन टी में भरपूर एंटी-ऑक्सीडेंट

दरअसल, ग्रीन टी में भरपूर एंटी-ऑक्सीडेंट पाया जाता है। यह उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीमा करने के साथ स्किन को आराम देने और पोर्स को टाइटन करने में मदद करती है। वहीं गर्मियों में यह आपकी Skin को ठंडक का एहसास कराती है। इससे आपकी स्किन काफी रिफ्रेश नजर आती है। ऐसे में अगर आप अधिक समय तक स्किन को यंगर बनाए रखना चाहती हैं, तो आपको ग्रीन टी आइस क्यूब का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि ग्रीन टी आइस क्यूब बनाकर कैसे इसका इस्तेमाल करें।

स्किन केयर टिप्स : ग्रीन टी और शहद आइस क्यूब

यह आइस क्यूब स्किन को अधिक यंगर बनाने के साथ ही निखार भी देता है। इस आइस क्यूब के इस्तेमाल से आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है।

सामग्री

ऐसे बनाएं आइस क्यूब

ग्रीन टी और खीरे का आइस क्यूब

सामग्री

ऐसे बनाएं

बता दें कि ग्रीन टी और एलोवेरा आइस क्यूब एक सूदिंग आइस क्यूब है। यह आपकी Skin को यंगर बनाने के अलावा सूदिंग इफेक्ट भी देता है।

सामग्री

ऐसे बनाएं

# Paper Hindi News #Beauty & Skin #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Skin Care breakingnews latestnews skin care tips trendingnews