रिफ्रेशिंग और ग्लोइंग नजर आएगी स्किन
हम सभी चाहते हैं कि हर समय हमारी स्किन रिफ्रेशिंग लगे। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं होता है। दिनभर काम करने की थकान हमारी स्किन पर साफतौर पर नजर आती है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप फेस मिस्ट का इस्तेमाल करें। वैसे तो फेस मिस्ट आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। लेकिन आप चाहें तो कुछ हर्बल की सहायता से घर पर भी फेस मिस्ट बना सकती हैं। जब आप घर पर हर्बल की मदद से फेस मिस्ट बनाती हैं, तो आपको अपनी स्किन को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है।
हर्बल फेस मिस्ट बनाने के तरीके
हर्बल की मदद से बना फेस मिस्ट फेस को हाइड्रेट करने के साथ-साथ तुरंत चमक देते हैं। वहीं आप अपनी स्किन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इसको कस्टमाइज भी कर सकते हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको घर पर हर्बल फेस मिस्ट बनाने के तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं।
ग्रीन टी और पुदीने के मिस्ट की सामग्री
उबली हुई ग्रीन टी- आधा कप
पुदीने के पत्ते- 5-6 ताज़े
विच हेज़ल- 1 छोटा चम्मच
ऐसे बनाएं
ग्रीन टी और पुदीने के पत्तों को 10 मिनट के लिए गर्म पानी में भिगो दें।
फिर इसको ठंडा होने के लिए रख दें।
अब लिक्विड को छानकर इसे स्प्रे बोतल में डालें।
इसमें विच हेजल डालकर इसका इस्तेमाल करें।
खीरा और तुलसी से फेस मिस्ट की सामग्री
आधा खीरे का जूस
तुलसी की चाय- एक चौथाई कप
एलोवेरा जेल- 1 बड़ा चम्मच
ऐसे बनाएं
सबसे पहले खीरे को पीसकर उसका जूस छाल लें।
फिर तुलसी के पत्तों को गर्म पानी में उबालकर ठंडा होने के लिए रख दें।
जब यह ठंडा हो जाए, तो इसमें एलोवेरा जेल मिक्स करें और स्प्रे बोत में मिला लें।
अब इसको फ्रिज में स्टोर करें।
आप इसका सप्ताह भर तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
संतरे के छिलके और शहद से के फेस मिस्ट की सामग्री
संतरे के छिलके- आधा कप
कच्चा शहद- 1 चम्मच
सेब का सिरका- 1 चम्मच
ऐसे बनाएं
सबसे पहले छिलकों को 10 मिनट के लिए पानी में उबालें।
अब इसको ठंडा करके छान लें।
फिर इसमें शहद और सेब का सिरका डालकर अच्छे से मिक्स करें।
अब इसको एक स्प्रे बोतल में भर लें और फ्रिज में स्टोर करें।
आप त्वचा को रिफ्रेशिंग फील कराने के लिए इससे स्प्रे करें।
- Mahabharata : महर्षि वेद व्यास ने पांडु, धृतराष्ट्र और विदुर को पैदा किया
- Gaza: फिलीस्तीन के राष्ट्रपति ने कहा -“तुमने गाजा को नर्क बना दिया ”
- Mumbai Indians ने अंक तालिका में लगाई तगड़ी छलांग, अब इन टीमों की बढ़ी टेंशन
- Jammu Kashmir :पुंछ में आतंकियों के खिलाफ सेना-SOG का संयुक्त ऑपरेशन
- Kesari : अक्षय कुमार करेंगे ‘केसरी’ फ्रेंचाइज़ी का नेतृत्व