Rajasthan : पाइपलाइन डालने के दौरान मिट्टी धसीं, 3 की मौत, 12 दबे

By Anuj Kumar | Updated: June 29, 2025 • 1:35 PM

भरतपुर,। भरतपुर जिले के गहनौली में रविवार सुबह चंबल प्रोजेक्ट (Chambal Project) के तहत पाइप लाइन डालने के दौरान मिट्टी ढहने से एक ही परिवार के 12 लोग मलबे में दब गए। हादसे में दो महिलाएं और एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात लोगों को ग्रामीणों और प्रशासन की मदद से बाहर निकाला गया अन्य लोगों की तलाश (Search) और बचाव कार्य जारी है।

गहरे गड्ढे की मिट्टी ढह गई और सभी लोग उसमें दब गए

जानकारी के मुताबिक यह हादसा रूपवास के पास जग्गी का नगला गांव में सुबह करीब 8:30 बजे हुआ, जहां चंबल परियोजना के तहत पानी की पाइपलाइन डालने का कार्य चल रहा था। फतेहपुर सीकरी के उत्तु सांवरा गांव के रहने वाले करीब 12 लोग पास ही निकाली जा रही पीली मिट्टी को भरने पहुंचे थे तभी अचानक खुदाई के दौरान करीब 10-12 फीट गहरे गड्ढे की मिट्टी ढह गई और सभी लोग उसमें दब गए। घटना की सूचना मिलते ही गहनौली थाना प्रभारी पुलिस व जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं।

जेसीबी मशीन की मदद से राहत कार्य शुरू किया

ग्रामीणों ने भी मौके पर पहुंचकर फावड़े और जेसीबी मशीन की मदद से राहत कार्य शुरू किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद अब तक 7 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है, जिनमें कुछ घायल हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान अनुकूल (24), विमला (45) और विनोद (55) में हुई है। शवों को भरतपुर जिला अस्पताल की मच्र्युरी में रखवा दिया है।

लोगों ने बताया कि जिस स्थान पर खुदाई चल रही थी, वहां कोई सुरक्षा उपाय नहीं थे और मिट्टी का ढेर भी असंतुलित तरीके से जमा था। बारिश के बाद मिट्टी और ज्यादा ढीली हो गई थी, जिससे वह ढह गई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मुआवजे और प्रोजेक्ट कार्य में सुरक्षा मानकों को लागू करने की मांग की है। प्रशासन की ओर से राहत व बचाव कार्य जारी है और हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Read more : Delhi : NCR में 50 दुकानों पर चला बुलडोजर, दिल्ली में आप का हल्ला बोल

# National news # Paper Hindi News #Ap News in Hindi #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper bakthi breakingnews delhi latestnews trendingnews