AI पर वैश्विक सहयोग: दक्षिण अफ्रीका ने आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस (AI) की सामर्थ्य को इनसान की भलाई में लगाने के लिए जी-20 देशों से अंतरराष्ट्रीय सहयोग की विनती की है। देश के डिजिटल प्रौद्योगिकी उपमंत्री मोंडली गुंगुबेले ने कहा कि AI का तरक्की केवल तकनीक तक सीमित न रह जाए, बल्कि इसका लाभ भूमंडलीय स्तर पर सभी देशों तक पहुंचे।
AI पर वैश्विक सहयोग: G20 बैठक में रखी गई अहम बात
G20 श्रमशक्ति की एक हालिया बैठक में उपमंत्री गुंगुबेले ने कहा, “हम डिजिटल औद्योगिक क्रांति के एक निर्णायक मोड़ पर हैं। AI न केवल अर्थव्यवस्थाओं को, बल्कि हमारे रोजमर्रा के जीवनशैली को भी नए सांचे में ढाल रहा है।”

उन्होंने कहा कि G20 देशों को विस्तृत अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर AI की जटिलताओं को जानना और इनसान की सेवा में इसकी पूर्ण क्षमता का उपयोग करने की दिशा में काम करना चाहिए।
AI पर वैश्विक सहयोग: ग्लोबल साउथ के लिए अवसर
गुंगुबेले ने यह भी कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता ग्लोबल साउथ के देशों के लिए निर्धन, निष्क्रिय और असमानता जैसी कठिनाइयाँ से लड़ने का साधन बन सकती है।
🇿🇦 G20 की 2025 अध्यक्षता करेगा दक्षिण अफ्रीका
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका 2025 में G20 की अध्यक्षता करेगा। राष्ट्रपति सीरिल रामफोसा भी AI के वैश्विक सहयोग की इस मांग का वकालत कर चुके हैं।