Latest News Rajasthan : घंटों तक बेटी के साथ समय बिताया, फिर उसे झील में फेंक दिया

By Surekha Bhosle | Updated: September 18, 2025 • 1:09 PM

महिला लिव-इन पार्टनर के मानसिक दबाव से थी परेशान

Rajasthan : राजस्थान के अजमेर (Rajasthan) में एक कलयुगी मां ने अपनी ही तीन साल की मासूम बेटी को मार डाला. मां पहले उसे झील किनारे ले गई. काफी देर तक उसने बेटी के साथ वक्त बिताया. फिर उसे झील में फेंक दिया. बाद में उसने पुलिस के सामने नाटक किया कि उसकी बेटी कहीं खो गई है. मगर महिला का भंडाफोड़ हो गया. फिर जो कहानी निकलकर सामने आई, उसने पुलिस को भी चौंका दिया

दरअसल, महिला का तलाक हो चुका था. ये बच्ची पहले पति की थी. तलाक के बाद महिला दूसरे युवक संग लिव-इन-रिलेशनशिप (live-in-relationship) में रह रही थी. बेटी भी उसी के साथ रह रही थी. आरोप है कि लिव-इन पार्टनर उसे रोज बेटी के लिए ताने मारा करता था. इसी से तंग आकर महिला ने ये खौफनाक कदम उठाया।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार रात को हुई. आरोपी महिला का नाम अंजलि सिंह (28) है, जो कि अपनी बेटी काव्या को साथ लेकर आना सागर झील के किनारे टहलने के लिए ले गई थी. वहां उसने कई घंटे बेटी के साथ बिताए. फिर इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

पुलिस ने बताया कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली अंजलि अजमेर में अखिलेश नाम के एक शख्स के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. उसी के तानों से तंग आकर महिला ने बेटी को मार डाला।

पुलिस की मदद लेने से किया इनकार

सर्किल ऑफिसर रुद्रप्रकाश शर्मा ने बताया- आरोपी महिला ने शुरुआत में अपनी बेटी के लापता होने की झूठी कहानी गढ़कर पुलिस और अपने साथी को गुमराह किया. पुलिस ने बताया- देर रात एक महिला चौपाटी पर टहल रही थी।

इसी दौरान इलाके में गश्त कर रही पुलिस टीम ने जब उससे पूछताछ की, तो उसने बताया- साहब! मेरी बेटी लापता हो गई है. मैं उसे ही ढूंढ रही है. पुलिस को हैरानी तब हुई जब उसने बच्ची की तलाश में पुलिस की मदद लेने से भी इनकार कर दिया. इसके बाद पुलिस टीम वहां से निकली और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

लिव-इन-पार्टनर ने मारे ताने

बकौल पुलिस अधिकारी- एक फुटेज में वह बच्ची के साथ दिख रही थी, जबकि दूसरे फुटेज में वह अकेली थी. तब पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू किया और बुधवार सुबह झील में लड़की का शव बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने अंजलि को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि उसका लिव-इन पार्टनर अखिलेश अक्सर उसे बच्ची के बारे में ताना मारता था और कहता था कि काव्या उसकी पहली शादी से है. वो उसे अपना नहीं सकता. सर्किल ऑफिसर रुद्रप्रकाश ने शर्मा ने कहा- लिव-इन पार्टनर के लगातार गाली-गलौज करने से परेशान होने के कारण ही अंजलि ने अपनी बेटी की हत्या जैसा कदम उठाया. पुलिस फिलहाल मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

अजमेर का पूरा इतिहास क्या है?

अजमेर शहर की स्थापना “अजय मेरु” के रूप में हुई थी, जिसका संस्कृत में अर्थ “अजेय पर्वत” है एक चाहमान शासक, अजयराज प्रथम या अजयराज द्वितीय द्वारा। यह तारागढ़ पहाड़ी को संदर्भित करता है, जिस पर यह शहर स्थित है। समय के साथ, “अजय मेरु” का विकास “अजमेर” के रूप में हुआ। यह 12वीं शताब्दी ईस्वी तक उनकी राजधानी रहा।

राजस्थान का पुराना नाम क्या था?

राजस्थान Rajasthan भारत गणराज्य का क्षेत्रफल के आधार पर सबसे बड़ा राज्य है। सर्वप्रथम 1800 ई मे जार्ज थामस ने इस प्रांत को राजपूताना नाम दिया। प्रसिद्ध इतिहासकार जेम्स टाड ने “एनलस एंड एन्टीक्वीटीज आफ राजस्थान” में इस राज्य का नाम रायथान या राजस्थान रखा।

अन्य पढ़ें:

#AjmerTragedy #BreakingNews #ChildAbuse #HindiNews #InfantMurder #LatestNews #MentalHealthAwareness #MotherDaughterCrime