विमेंस वर्ल्ड कप जीतने के पीछे ‘3 हार’ और ’13 रिकॉर्ड्स’ की कहानी
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 1978 में पहला विमेंस वर्ल्ड कप खेलने के बाद से 47 साल(47 Years) के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए अपनी पहली ICC ट्रॉफी जीत ली है। भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। इस जीत को और भी ख़ास बनाती है टीम की वापसी की कहानी। वर्ल्ड कप के सफ़र में भारत को लगातार तीन हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन टीम ने मजबूती से वापसी की और सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया जैसी मज़बूत टीम को हराकर फाइनल में जगह बनाई। यह जीत 2005, 2017 वनडे वर्ल्ड कप और 2020 टी-20 वर्ल्ड कप में उपविजेता (Runner-up) रहने के बाद मिली है।
दीप्ति शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ ऑलराउंड प्रदर्शन
इस टूर्नामेंट की सबसे बड़ी उपलब्धि दीप्ति शर्मा के नाम रही, जिन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। दीप्ति ने न केवल 22 विकेट लेकर टूर्नामेंट की टॉप विकेट टेकर बनने का गौरव हासिल किया, बल्कि 215 रन भी बनाए। वह विमेंस वर्ल्ड कप के एक एडिशन में 200 प्लस रन और 20 विकेट लेने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं। वहीं, युवा बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने फाइनल में 87 रन की पारी खेलकर भारत के लिए वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया और वह फाइनल में अर्धशतक लगाने वाली सबसे कम उम्र की बल्लेबाज बनीं।
अन्य पढ़े: Breaking News: Celebrations: ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न
मंधाना, हरमन और ऋचा ने बनाए नए रिकॉर्ड
यह वर्ल्ड कप भारतीय खिलाड़ियों के लिए रिकॉर्ड्स की बौछार लेकर आया। स्मृति मंधाना ने 9 मैचों में 434 रन बनाकर एक वर्ल्ड कप एडिशन में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड (मिताली राज के 409 रन को तोड़कर) अपने नाम किया। कप्तान हरमनप्रीत कौर विमेंस वनडे वर्ल्ड कप नॉकआउट (सेमीफाइनल+फाइनल) में 331 रन के साथ सबसे ज्यादा रन(47 Years) बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं। इसके अलावा, युवा विकेटकीपर ऋचा घोष ने टूर्नामेंट में 12 छक्के लगाकर एक वर्ल्ड कप एडिशन में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने के रिकॉर्ड की बराबरी की। ये रिकॉर्ड्स भारतीय विमेंस क्रिकेट के नए युग की शुरुआत का संकेत देते हैं।
दीप्ति शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में कौन सा अनूठा विश्व रिकॉर्ड बनाया?
दीप्ति शर्मा ने वर्ल्ड कप में 200 से अधिक रन (215) बनाने के साथ-साथ 20 से अधिक विकेट (22) लेने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बनकर एक अनूठा विश्व रिकॉर्ड बनाया। इसी ऑलराउंड प्रदर्शन के कारण उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
फाइनल में हाफ सेंचुरी लगाने के मामले में शेफाली वर्मा ने क्या रिकॉर्ड बनाया?
शेफाली वर्मा विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में अर्धशतक लगाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बन गईं। उन्होंने 21 साल 278 दिन की उम्र में यह कारनामा किया, जबकि उन्होंने विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन (87 रन) बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
अन्य पढ़े: