Asia Cup : एशिया कप 2025 में पहली बार खेलेगी नई टीम

By Surekha Bhosle | Updated: August 26, 2025 • 11:41 AM

भारत और पाकिस्तान जैसी दिग्गज टीमों से होगा आमना-सामना

कौन है यह नई टीम?

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 (Asia Cup) का आगाज 9 सितंबर से होने जा रहा है। इस बार ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप 2025 में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही है, जिनको 4-4 के 2 ग्रुपो में रखा गया है। वहीं इस एक टीम है जो पहली बार एशिया कप में खेलती हुई दिखाई देगी। ये टीम इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान जैसी टीमों से भिड़ती हुई दिखाई देगी

पहली बार एशिया कप खेलेगी ये टीम

एशिया कप में ओमान की टीम (Oman team) पहली बार खेलने के लिए तैयार है। इस टीम को टीम इंडिया के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। ओमान ने एसीसी मेंस प्रीमियर कप में बहरीन, कम्बोडिया, यूएई, कुवैत और हांग-कांग की टीमों को हराकर एशिया कप 2025 के लिए अपनी जगह पक्की की है। हालांकि ओमान को एसीसी मेंस प्रीमियर कप के फाइनल में यूएई के हाथों हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन पॉइंट्स टेबल में ओमान दूसरे पायदान पर थी जिसके चलते वो एशिया कप 2025 के लिए क्वालीफाई कर पाई।

एशिया कप 2025 में ओमान की टीम अपने अभियान की शुरुआत 12 सितंबर से करेगी। 12 सितंबर को ओमान का सामना पाकिस्तान के साथ होगा। ओमान का दूसरा मैच 15 सितंबर को यूएई के साथ होगा तो वहीं तीसरे मैच में 16 सितंबर को ओमान की भिड़ंत टीम के साथ होगी। भले ही ओमान पहली बार एशिया कप खेलने वाली है।

2025 का एशिया कप कहाँ खेला जाएगा?

नई दिल्ली: एशिया कप 2025 इस बार 9 से 28 सितंबर यूएई में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में आठ टीमें खिताब के लिए मुकाबला करेंगी।

2025 में कौन सा कप खेला जाएगा?

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है और यहां पर भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को खेलेगी। लेकिन बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम एक भी टी20 सीरीज नहीं खेल रही है।

अन्य पढ़ें:

#AsiaCup2025 #AsianCricket #BreakingNews #CricketFever #CricketTournament #HindiNews #LatestNews #T20Cricket