Aamir Khan :सौरव गांगुली से मिलने आए थे आमिर खान, गार्ड ने रोका

By Surekha Bhosle | Updated: May 6, 2025 • 8:29 PM

बॉलीवुड और क्रिकेटर का हमेशा से पुराना रिश्ता रहा है. एक बार आमिर खान सौरव गांगुली से मिलना चाहते थे लेकिन दादा के गार्ड ने उन्हें अंदर ही नहीं जाने दिया था।

नई दिल्ली. आमिर खान बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर में से एक हैं. हर कोई उन्हें जानता है और उनसे मिलने को बेताब रहता है. लेकिन क्या हो अगर आमिर खान खुद किसी से मिलने के लिए आए और उनका गार्ड उन्हें गेट से बाहर भगा दे. ऐसा ही कुछ हो चुका है. आमिर खान सौरव गांगुली से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे थे लेकिन गार्ड ने उन्हें बाहर से ही वापस जाने के लिए कहा था. आइए जानते हैं इसकी पूरी स्टोरी।

दरअसल, बात है साल 2009 की जब आमिर खान शूटिंग के लिए कोलकाता पहुंचे हुए थे. शूटिंग के दौरान आमिर को मन किया कि वह सौरव गांगुली के घर मिलने के लिए जाए. लेकिन आमिर थोड़े शरारती दिमाग के निकले. उन्होंने इसके लिए अलग प्लान बनाया और कुराफाती करते हुए अपना भेष बदल लिया. आमिर खान ने अपने आप को एक अलग रूप दिया और एक बैग लेकर सौरव गांगुली के घर पहुंच गए।

सौरव गांगुली

जब वह सौरव गांगुली के घर के बाहर पहुंचे तो गार्ड उन्हें पहचान नहीं पाया और उन्हें सौरव गांगुली से मिलने के लिए मना करने लगा. यह वीडियो आमिर ही शूट कर रहे थे और उन्होंने दिखाया कि कैसे वो सौरव से मिलना चाहते थे लेकिन वह उनसे नहीं मिल पाते हैं. आमिर ने इस वीडियो में खुद बताया था कि उन्होंने गार्ड से कहा कि वह दादा से मिलना चाहते है लेकिन गार्ड उन्हें यह कह देता है कि दादा घर पर नहीं है।

इसके बाद आमिर वहां से चले जाते हैं लेकिन जब सौरव गांगुली को यह बात पता चलती है तो आमिर उनसे मिलने के लिए आए थे तो उन्होंने इसके बाद आमिर को कॉन्टैक्ट किया और उन्होंने पूरे परिवार के साथ घर पर इनवाइट किया. आमिर भी कुछ दिन बाद उनसे मिलने के लिए उनके घर जाते हैं और दादा की पूरी फैमिली से मिलते हैं. वीडियो आज भी यूट्यूब पर पोस्टेड है।

Read more:Indian क्रिकेटर्स की मनोहर मोहब्बत कहानियाँ और विवाह

#aamir khan Breaking News In Hindi Headlines in Hindi Hindi News Hindi News Headlines Hindi News Live Hindi Samachar hindi Vaartha Latest news in Hindi News in Hindi Sourav Ganguly today hindi vaartha news today news ताज़ा ख़बर ब्रेकिंग न्यूज़ हिन्दी समाचार