Latest Hindi News : गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में मैच पर अश्विन ने उठाये सवाल

By Anuj Kumar | Updated: October 16, 2025 • 1:41 PM

चेन्नई । भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच अगले माह गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भी एक टेस्ट मैच खेला जाएगा। यह पहली बार होगा जब इस मैदान पर कोई टेस्ट मैच खेला जाएगा। पूर्व स्पिनर आर. अश्विन (R. Ashwin) ने इस बारे में आशंकाएं जाहिर की हैं। अश्विन के अनुसार इस प्रकार के मैदान पर खेलना दोनों ही टीमों के लिए नया अनुभव होगा।

स्थायी टेस्ट केंद्र की आवश्यकता

अश्विन ने कहा कि देश में अच्छी पिचों वाले स्थायी टेस्ट केंद्र बनाए जाने चाहिए। उन्होंने बताया कि दोनों टीमें यहां के हालात को नहीं जानतीं, जिससे यह मैच विदेश में खेले जाने वाले मुकाबले जैसा हो सकता है।

बारसापारा: भारत का नया टेस्ट स्थल

गुवाहाटी का बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम भारत (India) का सबसे नया टेस्ट स्थल बन जाएगा। भारतीय टीम यहां 22 से 26 नवंबर तक दक्षिण अफ्रीका से खेलेगी।

पिच और खिलाड़ियों का अनुभव

अश्विन ने कहा कि वह इस मैदान पर खेलने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन उन्होंने स्थायी टेस्ट केंद्र बनाने के विचार का समर्थन किया। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों में से किसी ने भी इस मैदान पर लाल गेंद का मैच नहीं खेला होगा।

टेस्ट केंद्रों पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत

अश्विन ने कहा, ‘‘दक्षिण अफ्रीका चैंपियन के रूप में भारत आ रहा है लेकिन मुझे नहीं लगता कि उसका स्पिन विभाग बहुत मजबूत है और उसके पास ऐसे बल्लेबाज भी नहीं हैं जो स्पिनर को अच्छी तरह खेल सकें। लेकिन हमें **टेस्ट केंद्रों के बारे में बात करनी होगी।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘विराट कोहली ने कई साल पहले कहा था कि हमारे पास मानक टेस्ट केंद्र होने चाहिए। मेरा भी व्यक्तिगत तौर पर मानना है कि अब समय आ गया है कि हम इस पर गंभीरता से विचार करें। हमें स्थायी टेस्ट केंद्र और अच्छी पिचें तैयार करने की जरूरत है।’’

आर अश्विन का पूरा नाम क्या है?

तमिलनाडु के एक नए खिलाड़ी, रविचंद्रन अश्विन को 2009 में उनकी घरेलू फ्रेंचाइजी – चेन्नई सुपर किंग्स – ने चुना था, जहां उन्होंने सिर्फ दो मैच खेले थे।

आर अश्विन की पेंशन कितनी है?

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, आर अश्विन को पेंशन के रूप में प्रति माह ₹60,000 मिलेंगे, जो पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों के लिए आरक्षित है। 

Read More :

#Breaking News in Hindi #Foriegn News #Guwahati News #Hindi News #India news #Latest news #R Ashwin News #south Africa news