Latest Hindi News : Asia Cup : ट्रॉफी देने से वंचित रहे PCB चीफ नकवी, मंच पर हुई बेइज्जती

By Anuj Kumar | Updated: September 29, 2025 • 9:52 AM

नई दिल्ली। एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान (Pakistan) को हराकर खिताब जीतने वाली भारतीय टीम ने पुरस्कार वितरण समारोह में बड़ा फैसला लिया। टीम इंडिया ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) प्रमुख मोहसिन नकवी का बहिष्कार करते हुए उनके हाथों से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इस कदम से समारोह के दौरान काफी हंगामा और देरी देखने को मिली, जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ियों और अधिकारियों को भी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा।

नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार

टीम इंडिया ने पहले ही तय कर लिया था कि वह नकवी से हाथ नहीं मिलाएगी और न ही उनके हाथों ट्रॉफी लेगी। जब नकवी मंच पर पहुंचे तो भारतीय दर्शकों ने जोरदार हूटिंग की। इसके बाद प्रेजेंटर साइमन डूल ने अचानक घोषणा की कि भारतीय टीम पुरस्कार ग्रहण नहीं करेगी।

पाकिस्तान टीम ने भी कराया इंतजार

भारत की जीत के बाद पाकिस्तानी टीम ने भी ड्रेसिंग रूम से बाहर आने में देर की ताकि हूटिंग का सामना न करना पड़े। करीब एक घंटे बाद पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा और उनके साथी मंच पर पहुंचे, लेकिन माहौल भारतीय दर्शकों के नारों और हूटिंग से गरमा गया।

बिना ट्रॉफी के फोटोशूट

रिपोर्ट के मुताबिक, आयोजकों ने ट्रॉफी चुपचाप भारतीय ड्रेसिंग रूम में पहुंचा दी। भारतीय खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के बिना ही मैदान पर फोटोशूट कराया। विजेता टीम को ट्रॉफी देने की परंपरा इस बार टूट गई और नकवी को भारी बेइज्जती का सामना करना पड़ा

भारत ने कुल कितने एशिया कप जीते हैं?

भारत अब तक 8 बार एशिया कप का खिताब अपने नाम कर चुका है. भारत के नाम ही सबसे ज्यादा बार एशिया कप का खिताब जीतने का रिकॉर्ड है.

एशिया कप 2025 कहाँ होगा?

यह दोनों टीमों के बीच दुबई में छठा टी20 मुकाबला होगा, जहां भारत अब तक 3-2 से आगे है। IND vs PAK एशिया कप फाइनल लाइव देखें! भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम रविवार को एशिया कप 2025 के फाइनल में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान से भिड़ेगी।

Read More :

# ACC News # PCB News #Breaking News in Hindi #Dressing room news #Hindi News #Latest news #Pakistan news #Team India News