Asian Games: एशियन गेम्स 2026: जापान में गूंजेगा क्रिकेट का रोमांच

By Dhanarekha | Updated: January 14, 2026 • 2:59 PM

शेड्यूल हुआ जारी, 17 सितंबर से शुरू होगी रनों की जंग

स्पोर्ट्स डेस्क: एशियन गेम्स 2026(Asian Games) की मेजबानी इस बार जापान का आइची-नागोया शहर कर रहा है। खेलों का आधिकारिक उद्घाटन भले ही बाद में हो, लेकिन क्रिकेट के मुकाबले 17 सितंबर से ही शुरू हो जाएंगे। एशियाई खेल आयोजन समिति (AINAGOC) के अनुसार, क्रिकेट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और सभी मैच कोरोगी एथलेटिक पार्क में आयोजित होंगे। भारतीय फैंस के लिए खास बात यह है कि मैच सुबह जल्दी शुरू होंगे, सुबह का मुकाबला भारतीय समयानुसार 5:30 बजे और दूसरा मैच 10:30 बजे से खेला जाएगा

मेंस और विमेंस कैटेगरी का पूरा शेड्यूल

इस बार विमेंस क्रिकेट टूर्नामेंट पहले खेला जाएगा, जो 17 सितंबर से शुरू होकर 22 सितंबर को मेडल मैच के साथ समाप्त होगा। विमेंस कैटेगरी(Womens Category) में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी और मुकाबले सीधे क्वार्टर फाइनल से शुरू होंगे। वहीं, मेंस क्रिकेट टूर्नामेंट 24 सितंबर से शुरू होगा और इसका समापन 13 अक्टूबर को होगा। पुरुषों(Asian Games) की श्रेणी में कुल 10 टीमें मैदान में उतरेंगी। क्वार्टर फाइनल से पहले तीन दिनों तक प्रीलिमिनरी (प्रारंभिक) मैच खेले जाएंगे ताकि सेमीफाइनल और फाइनल के लिए श्रेष्ठ टीमों का चयन हो सके।

अन्य पढ़े: बेंगलुरु से बाहर होंगे RCB के मैच

क्रिकेट का एशियाई इतिहास और भारत का दबदबा

एशियन गेम्स(Asian Games) के इतिहास में क्रिकेट चौथी बार अपनी जगह बना रहा है। इससे पहले 2010 (ग्वांगझू), 2014 (इंचियोन) और 2022 (हांगझोऊ) में इसे शामिल किया गया था। पिछले साल हांगझोऊ में हुए एशियाई खेलों में भारतीय मेंस और विमेंस दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। 2026 में भारत एक बार फिर अपने खिताब को बचाने के लिए मैदान पर उतरेगा। 2022 से इन मैचों को ICC द्वारा अंतरराष्ट्रीय दर्जा भी दिया जा चुका है, जिससे खिलाड़ियों के लिए इन पदकों का महत्व और बढ़ गया है।

एशियन गेम्स 2026 में क्रिकेट के मैच किस समय शुरू होंगे?

जापान और भारत के समय में अंतर होने के कारण, भारत में दर्शक इन मैचों का आनंद सुबह से ले सकेंगे। पहला मुकाबला(Asian Games) भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे शुरू होगा, जबकि दिन का दूसरा मैच सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा।

एशियाई खेलों में क्रिकेट को अब तक कितनी बार शामिल किया गया है?

2026 के खेलों को मिलाकर क्रिकेट अब तक कुल 4 बार एशियन गेम्स का हिस्सा रहा है। सबसे पहले 2010 में इसे शामिल किया गया था, फिर 2014 में। 2018 में इसे हटा दिया गया था, लेकिन 2022 (जो 2023 में हुए) और अब 2026 में इसकी सफल वापसी हुई है।

अन्य पढ़े:

#AsianGames2026 #AsianSportsUpdate #Breaking News in Hindi #CricketInAsianGames #Google News in Hindi #Hindi News Paper #Nagoya2026 #T20Cricket #TeamIndiaGold