T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा मोड़, बांग्लादेश बाहर क्यों?

By Sai Kiran | Updated: January 24, 2026 • 9:08 AM

T20 World Cup : टी20 वर्ल्ड कप को लेकर चल रही अटकलों पर अब विराम लग गया है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने आधिकारिक रूप से पुष्टि कर दी है कि बांग्लादेश की टीम टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं लेगी। भारत में सुरक्षा को लेकर चिंता जताते हुए बांग्लादेश ने अपने मैच श्रीलंका में कराने की मांग की थी, जिसे आईसीसी ने खारिज कर दिया।

भारत और बांग्लादेश के बीच जारी राजनीतिक और कूटनीतिक तनाव का असर अब क्रिकेट पर भी दिखाई दे रहा है। आईसीसी ने स्पष्ट किया कि टूर्नामेंट के शेड्यूल और वेन्यू में किसी तरह का बदलाव संभव नहीं है और सभी टीमों को भारत में ही खेलना होगा।

अन्य पढ़े: बाजार में हाहाकार: सेंसेक्स 770 अंक टूटकर 81,500 के करीब

आईसीसी बोर्ड बैठक में सभी फुल मेंबर देशों की (T20 World Cup) मौजूदगी में मतदान के बाद यह फैसला लिया गया कि भारत में किसी भी तरह की सुरक्षा समस्या नहीं है। बांग्लादेश को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन बीसीबी ने उस समयसीमा का इंतजार किए बिना टूर्नामेंट से हटने का फैसला कर लिया।

इस फैसले पर बीसीबी ने नाराजगी जाहिर की है। उनका कहना है कि खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप के लिए कड़ी मेहनत की थी, लेकिन सुरक्षा संबंधी चिंताएं अभी भी बनी हुई हैं। अब बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड की टीम को टूर्नामेंट में शामिल किए जाने की संभावना है, जो ग्रुप स्टेज में बांग्लादेश के निर्धारित मैच खेलेगी।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi Bangladesh Cricket Board Bangladesh out of T20 World Cup BCB ICC issue breakingnews ICC decision ICC venue change rejected Scotland replacement team security concerns cricket T20 World Cup T20 World Cup India T20 World Cup news