India head coach : क्या BCCI गौतम गंभीर को हटाएगी? हेड कोच के भविष्य पर राजीव शुक्ला का बयान

By Sai Kiran | Updated: December 30, 2025 • 3:34 PM

India head coach : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साफ कर दिया है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर को हटाने की कोई योजना नहीं है। टेस्ट क्रिकेट में खराब प्रदर्शन के बावजूद बोर्ड ने गंभीर पर भरोसा जताया है।

जुलाई 2024 में राहुल द्रविड़ के कार्यकाल के बाद गंभीर ने टीम की कमान संभाली थी। उनके नेतृत्व में भारत ने अब तक 19 टेस्ट खेले हैं, जिनमें सिर्फ 7 में जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया में एक और इंग्लैंड में दो टेस्ट जीतने के बावजूद, भारत को घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से 0-3 और दक्षिण अफ्रीका से 0-2 से करारी हार झेलनी पड़ी।

Read also : News Hindi : दक्षिण मध्य रेलवे पर क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक संपन्न

गंभीर भारत के ऐसे पहले कोच बन गए हैं, जिनके (India head coach) कार्यकाल में टीम ने घरेलू टेस्ट में सबसे ज्यादा पांच मैच गंवाए। साथ ही, वे पहले भारतीय कोच हैं जिन्हें दो घरेलू टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा।

इन नतीजों के बाद गंभीर को हटाने की मांग उठी, लेकिन बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इन अटकलों को खारिज कर दिया।
उन्होंने कहा, “गौतम गंभीर को हटाने या नया हेड कोच लाने की कोई योजना नहीं है।”

गंभीर का अनुबंध नवंबर 2027 तक है। भारत को आगे श्रीलंका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहम टेस्ट सीरीज़ खेलनी हैं। 2027 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को बचे हुए 9 टेस्ट में कम से कम 7 जीत दर्ज करनी होंगी।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Hindi News Paper BCCI BCCI news Border Gavaskar Trophy breakingnews Gautam Gambhir India head coach India Test series Indian cricket coach update latestnews Rajeev Shukla statement Team India Test losses trendingnews World Test Championship 2027