Latest Hindi News : कमिंस बोले-दूसरा टेस्ट खेलूंगा, सभी नहीं

By Anuj Kumar | Updated: November 7, 2025 • 12:35 PM

सिडनी । ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Commins) ने कहा है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ अगले माह होने वाले दूसरे एशेज टेस्ट में खेल सकते हैं, पर उनके लिए सभी चार मैचों में खेलना संभव नहीं होगा।

पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे कमिंस

कमिंस के अनुसार, मैचों के बीच काफी कम अंतर होने के कारण वह सभी मैचों में नहीं खेल सकते। कमिंस फिट नहीं होने के कारण 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच से बाहर रहेंगे। ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ करेंगे।

दूसरे टेस्ट में वापसी की उम्मीद

दूसरा टेस्ट मैच (Second Test Match) 4 दिसंबर से ब्रिस्बेन (Brisbain) में खेला जाएगा और उससे पहले ही उनकी मैदान में वापसी पर फैसला होगा। कमिंस ने कहा, ‘‘यही हमारा लक्ष्य है और हम दूसरे टेस्ट के लिए अपनी योजना बना रहे हैं। मैं अच्छी तरह से तैयार हो रहा हूं और पहले टेस्ट मैच के दौरान मुझे सही तरह से पता चल जाएगा कि मैं किस स्थिति में हूं।’’

सभी चार मैच खेलना संभव नहीं

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के अनुसार वह अंत के सभी चार मैचों में नहीं खेल पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं जितना हो सके उतना अधिक खेलने के लिए उत्साहित हूं, पर सभी में खेलना संभव नहीं है। अगर हमारे पास एक बड़ा मैच है और हम 40 या 50 ओवर गेंदबाजी करते हैं, तो इसके एकदम बाद ही दूसरे मैच में गेंदबाजी करना संभव नहीं है।’’

Read More :

#australian captain News #Brisbain News #England news #First Test News #Latest hindi news #Pat commins News #Second Test Match News #Sidney news