Sports: डी गुकेश ने रैपिड खिताब किया अपने नाम, कभी उड़ा था मजाक

By Kshama Singh | Updated: July 5, 2025 • 6:05 PM

36 चालों में अमेरिकी खिलाड़ी को हराया

क्रोएशिया के जाग्रेब में चल रहे सुपर यूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश (D Gukesh) ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रैपिड खिताब अपने नाम किया है। ये टूर्नामेंट ग्रैंड चेस टूर 2025 का हिस्सा है। 19 वर्षीय इस भारतीय चेस स्टार ने रैपिड फॉर्मेट में 18 में से 14 पॉइंट अर्जित करके ट्रॉफी अपने नाम की। गुकेश ने आखिरी राउंड में केवल 36 चालों में अमेरिकी खिलाड़ी वेस्ली (Wesley) को मात देकर रैपिड खिताब अपने नाम किया। गुकेश ने इस टूर्नामेंट में 9 मुकाबलों में से 6 में जीत दर्ज की है। जबकि दो ड्रॉ रहे हैं। एक में उनको हार का झेलनी पड़ी है।

गुकेश ने कार्लसन पर दर्ज की दूसरी जीत

डी. गुकेश की मैग्नस कार्लसन पर ये दूसरी जीत है. इससे पहले पिछले महीने उन्होंने कार्लसन को नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में उन्हीं के घर में हराया था। नार्वे शतरंज टूर्नामेंट में ये दूसरी बार था, जब किसी भारतीय खिलाड़ी ने क्लासिकल फार्मेट में कार्लसन को मात दी हो। इससे पहले आर. प्रज्ञानानंदा ने इसी टूर्नामेंट में कार्लसन को मात दी थी।
सुपर यूनाइटेड रैपिड एंड ब्लिट्ज टूर्नामेंट के अपने पहले मुकाबले में डी गुकेश को हार झेलनी पड़ी थी। उनको पोलैंड के जान-क्रिस्टॉफ डूडा ने 59 चालों में मात दी थी। इसके बाद गुकेश ने बेहतरीन वापसी की और फ्रांस के अलीरेजा फिरोजा और हमवतन आर प्रज्ञानानंदा को हराया था।

कार्लसन ने क्या कहा था?

दुनिया के नंबर-1 खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन ने मैच से एक दिन पहले मौजूद वर्ल्ड चैंपियन का मजाक उड़ाया था. उन्होंने कहा था कि वो इस मैच को ऐसे लेंगे जैसे वह किसी ‘कमजोर खिलाड़ी’ से खेल रहे हों। नॉर्वे के खिलाड़ी ने कहा था कि मुझे लगता है कि गुकेश ने पिछली बार यहां काफी अच्छा खेला था, लेकिन ये साबित होना बाकी है कि वह इस फार्मेट में बेस्ट खिलाड़ियों में से एक है। उन्होंने आगे कहा कि गुकेश ने ऐसा कुछ नहीं किया है जिससे ये पता चले कि वो इस तरह के टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि वो बेहतर प्रदर्शन कर सकता है, लेकिन मैं उसे एक कमजोर खिलाड़ी के रूप में देख रहा हूं। इस पर गुकेश ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और अपना शानदार खेल दिखाकर कार्लसन की बोलती बंद कर दी।

Read More : Sports: केवल भारतीय पासपोर्ट रखने वाले खिलाड़ी ही कर सकते हैं देश का प्रतिनिधित्व

# Paper Hindi News #Breaking News in Hindi #Google News in Hindi #Hindi News Paper breakingnews D Gukesh latestnews Sports trendingnews Wesley