Latest Hindi News : स्पिन से पहले तेज गेंदबाज थीं दीप्ति शर्मा

By Anuj Kumar | Updated: November 5, 2025 • 1:18 PM

नई दिल्ली । महिला विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करने वाली दीप्ति शर्मा ने 8 साल की उम्र में खेलना शुरू किया। वह अपने भाई के साथ नेट्स पर खेलने जाती थीं। एक दिन पूर्व भारतीय बल्लेबाज हेमलता काला (Hemlata Kala) ने दीप्ति को थ्रो करते देखा तो वह प्रभावित हो गईं और उसी के बाद से उन्होंने उसे ट्रेनिंग देना शुरू कर दिया। यहीं से बदलाव की शुरुआत हुई।

तेज गेंदबाज से बनी स्पिन ऑलराउंडर

पहले दीप्ति तेज गेंदबाजी करती थीं, लेकिन बाद में उन्होंने स्पिन शुरू कर दी और एक ऑलराउंडर खिलाड़ी (All Rounder) के रूप में पहचान बनाई। 12 साल की उम्र में ही दीप्ति का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर-19 टीम में हो गया।

कम उम्र में टीम इंडिया में एंट्री

सिर्फ 17 साल की उम्र में दीप्ति भारतीय टीम में शामिल हो गईं। उन्होंने अपना पहला एकदिवसीय मैच दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेला। इसके बाद 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 डेब्यू और 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया।

विश्व रिकॉर्ड और उल्लेखनीय प्रदर्शन

दीप्ति ने साल 2017 में आयरलैंड के खिलाफ पूनम राउत के साथ मिलकर 320 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। इस मैच में दीप्ति ने 188 रन बनाए, जो महिला वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है। वह 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 100 विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर भी बनीं। डब्ल्यूपीएल 2023 में उन्होंने एक हैट्रिक भी दर्ज की।

हालिया प्रदर्शन और उपलब्धियाँ

दीप्ति ने 2024 टी-20 सीरीज में 30 विकेट लिए और इस बार विश्वकप में सबसे अधिक 22 विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा। इन उपलब्धियों के लिए उन्हें 2020 में अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

सम्मान और आर्थिक स्थिति

दीप्ति को उत्तर प्रदेश पुलिस में डीएसपी पद मिला है। डीएसपी होने के नाते उन्हें लगभग 1 लाख रुपये मासिक वेतन मिलता है। इसके अलावा डब्ल्यूपीएल से उन्हें करीब 1.4 करोड़ रुपये की आय होती है

दीप्ति शर्मा कौन हैं?

दीप्ति शर्मा एक भारतीय क्रिकेटर हैं, जो भारत की राष्ट्रीय टीम के लिए एक ऑलराउंडर के रूप में खेलती हैं। वह एक बाएं हाथ की बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ की ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करती हैं। 

Read More :

# Austrliya News # Hemlata Kala News # Sports news # Women Wolrd Cup News #Deepati Sharma News #DSP News #Latest news #south Africa news #WPL News