Latest Hindi News : गांगुली का बयान : रोहित शर्मा की कप्तानी हटाना था बदलाव की प्रक्रिया

By Anuj Kumar | Updated: October 11, 2025 • 1:08 PM

कोलकाता । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Saurbh Ganguly) ने कहा है कि रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाया जाना एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसे बेवजह मुद्दा बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ऐसा उनके साथ, फिर राहुल द्रविड़ के साथ और अब रोहित के साथ हुआ है।

कप्तानी हटना प्रदर्शन से नहीं, उम्र से जुड़ा मामला

गांगुली ने कहा कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भारतीय टीम के लिए टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जैसी बड़ी जीत दिलाई है। कप्तानी न देना उनके प्रदर्शन से नहीं, बल्कि उम्र (40 वर्ष) और भविष्य की योजना से जुड़ा मामला है।

शुभमन गिल को नई कप्तानी

पूर्व कप्तान ने यह भी बताया कि शुभमन गिल को टेस्ट के बाद एकदिवसीय टीम की कप्तानी देना सही निर्णय है। इंग्लैंड में कप्तान के तौर पर साबित होने के बाद उन्हें भविष्य के लिए तैयार करना रणनीति के तहत महत्वपूर्ण है। गांगुली ने कहा कि रोहित के अनुभव का लाभ टीम को नए कप्तान में भी मिलेगा।

घरेलू क्रिकेट में रोहित की भूमिका

गांगुली ने रोहित को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा, “क्रिकेट में तेज बने रहने के लिए खेलते रहना जरूरी है। उम्र 40 सही मायने में बड़ी होती है, लेकिन फिटनेस, प्रदर्शन और रन बनाने की क्षमता बनाए रखना भी अहम है।”

सौरव गांगुली के कितने बच्चे हैं?

सौरव गांगुली की एक ही बेटी है, जिसका नाम सना गांगुली है। सना गांगुली का जन्म 2001 में हुआ था और वह डोना गांगुली और सौरव गांगुली की संतान हैं। 

सौरव गांगुली कौन हैं?

सौरव गांगुली का जन्म ८ जुलाई १९७२ को कोलकाता में हुआ था। वे एक पूर्व भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने भारत को एक सफल कप्तान के रूप में नेतृत्व किया और उन्हें ‘भारतीय क्रिकेट का महाराजा’ तथा ‘दादा’ के नाम से भी जाना जाता है। 

Read More :

# Ganguly news #Breaking News in Hindi #Captain News #Champions Troffy news #Cricket news #Hindi News #Rohit Sharma News #Saurbh Ganguly news #Shubhman Gill news latest news