Asia Cup 2025 Hockey: हरमनप्रीत सिंह के कंधों पर टीम की कमान

By Kshama Singh | Updated: August 20, 2025 • 6:20 PM

18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान

बिहार (Bihar) के राजगीर में होने वाले एशिया कप हॉकी के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान बुधवार को किया गया। जिसमें फॉरवर्ड शिलानंद लाकड़ा और दिलप्रीत सिंह ने अपनी जगह बरकरार रखी है। टूर्नामेंट 29 अगस्त से सात सितंबर तक खेला जाएगा जिसके विजेता को अगले साल एफआईएच पुरुष वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश मिलेगा जो 14 से 30 अगस्त तक नीदरलैंड और बेल्जियम में होगा। ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह टीम के कप्तान हैं। राजिंदर सिंह, लाकड़ा और दिलप्रीत ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम (Indian Team) का हिस्सा थे।

भारतीय टीम चीन के खिलाफ खेलेगी पहला मैच

राजिदंर को शमशेर सिंह की जगह चुना गया, जबकि लाकड़ा ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कहने वाले ललित उपाध्याय की जगह ली है। दिलप्रीत को गुरजंत सिंह पर तरजीह मिली है। स्ट्राइकर ललित उपाध्याय ने जून में एफआईएच प्रो लीग के यूरोप चरण के बाद अंतर्राष्ट्रीय हॉकी से संन्यास ले लिया था। भारत को एशिया कप में जापान, चीन और कजाखस्तान के साथ पूल ए मिला है। भारतीय टीम 29 अगस्त को चीन के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। इसके बाद 31 अगस्त को जापान और एक सितंबर को कजाखस्तान से खेलना है।

लाकड़ा और दिलप्रीत संभालेंगे जिम्मा

गोलकीपिंग का दारोमदार कृशन बी पाठक और सूरज करकेरा पर होगा। डिफेंस में हरमनप्रीत और अमित रोहिदास के साथ जरमनप्रीत सिंह, सुमित, संजय और जुगाज सिंह हैं। मिडफील्ड में मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, राजिंदर, राज कुमार पाल और हार्दिक सिंह होंगे। फॉरवर्ड पंक्ति में मनदीप सिंह, अभिषेक, सुखजीत सिंह, लाकड़ा और दिलप्रीत जिम्मा संभालेंगे। नीलम संजीप सेस और सेल्वम कार्ति को रिजर्व में रखा गया है।

भारतीय टीम इस प्रकार है-

Budh Pradosh Vrat : भाद्रपद बुध प्रदोष व्रत भगवान शिव को है समर्पित

Asia Cup Hockey breakingnews FIH Men’s World Cup qualification Harmanpreet Singh Indian hockey team latestnews Rajgir Bihar tournament trendingnews