Breaking News: ICC: साउथ अफ्रीका का ICC दबदबा

By Dhanarekha | Updated: November 1, 2025 • 3:42 PM

3 साल में 5 फाइनल, क्या विमेंस टीम तोड़ेगी ट्रॉफी का सूखा?

स्पोर्ट्स डेस्क: पिछले 3 सालों में, क्रिकेट जगत में ऑस्ट्रेलिया और भारत के बाद साउथ अफ्रीका ने सबसे ज़्यादा अंतर्राष्ट्रीय दबदबा दिखाया है। देश की मेंस और विमेंस टीमों ने मिलकर 7 में से 5 ICC टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई है। मेंस टीम ने इसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल जीतकर सालों पुराने ‘चोकर्स’ के टैग को आखिरकार हटा दिया। लॉर्ड्स में हुए WTC फाइनल में, ऑस्ट्रेलिया को हराकर साउथ अफ्रीका पहली बार किसी भी फॉर्मेट में वर्ल्ड चैंपियन बना। हालांकि, इस जीत से पहले टीम को 2022 टी-20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स से करीबी हार और 2023 वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से निराशाजनक हार मिली थी। 2024 में भी, टीम को टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था

विमेंस टीम की लगातार फाइनल खेलने की ललक

साउथ अफ्रीका की विमेंस टीम ने भी पिछले कुछ सालों में ज़बरदस्त प्रगति दिखाई है। वे ICC टूर्नामेंट में लगातार तीसरा फाइनल खेलने जा रही हैं, जो उनके बढ़ते प्रभुत्व को दर्शाता है। इससे पहले, टीम 2023 और 2024 के टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में पहुँची थी, लेकिन उन्हें क्रमशः ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड(New Zealand) से हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, 2025 विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में, कप्तान लौरा वोल्वार्ट की 169 रनों की शानदार पारी की बदौलत टीम ने अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड को 125 रनों के बड़े अंतर से हराकर लगातार तीसरे फाइनल में जगह बनाई और पुराना हिसाब बराबर किया।

अन्य पढ़े: Latest Hindi News : भारत के लिए सुपर संडे- महिला वर्ल्ड कप फाइनल और टी20 में दोहरी चुनौती

भारत के होमग्राउंड पर खिताबी भिड़ंत

अब 2 नवंबर को साउथ अफ्रीका विमेंस टीम का सामना होम टीम भारत से विमेंस वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में नवी मुंबई के डीवाय पाटील स्टेडियम में होगा। यह मुकाबला इसलिए भी ऐतिहासिक है क्योंकि दोनों ही टीमें आज तक कभी वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई हैं। वनडे रिकॉर्ड में भारत (34 में से 20 जीत) का पलड़ा भारी रहा है, लेकिन साउथ अफ्रीका ने इसी टूर्नामेंट के लीग स्टेज में भारत को हराकर अपना इरादा स्पष्ट कर दिया है। वहीं, भारत ने सेमीफाइनल में 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य चेज किया है। अब देखना यह है कि साउथ अफ्रीका की महिला टीम अपने देश के लिए पहली ICC ट्रॉफी जीतकर इतिहास रच पाती है या नहीं।

साउथ अफ्रीका की मेंस टीम ने किस टूर्नामेंट का फाइनल जीतकर अपना ‘चोकर्स’ टैग हटाया और उन्होंने किसे हराया?

मेंस टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल जीतकर अपना ‘चोकर्स’ टैग हटाया। उन्होंने लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में हुए खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हराया।

साउथ अफ्रीका की विमेंस टीम ने 2025 वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में किस टीम को हराकर लगातार तीसरी बार ICC फाइनल में जगह बनाई?

विमेंस टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 125 रन के बड़े अंतर से हराया और लगातार तीसरी बार ICC फाइनल में प्रवेश किया। कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने इस मैच में 169 रनों की शानदार पारी खेली थी।

अन्य पढ़े:

#Breaking News in Hindi #CricketFinal #CWC25Final #Google News in Hindi #Hindi News Paper #LauraWolvaardt #LosingTheChokersTag #Proteas #SAvsIND #WorldTestChampionship