Cricket: इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान

By digital | Updated: May 17, 2025 • 10:12 AM

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (Indian Cricket Board) ने इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम की घोषणा कर दी है। यह टीम इंग्लैंड लायंस के विरुद्ध दो फर्स्ट-क्लास मैच खेलेगी, जो 30 मई 2025 से आरंभ होंगे। इस दौरे को आगामी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले एक अहम मुस्तैद के तौर पर देखा जा रहा है।

अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई कप्तानी

टीम की कमान अनुभवी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है। ईश्वरन पिछले कई वर्षों से डोमेस्टिक क्रिकेट में अद्भुत
प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने अब तक 101 फर्स्ट-क्लास मैचों में 7,674 रन, 27 शतक और 29 अर्धशतक बनाए हैं।

ईश्वरन पहले भी भारत की मुख्य टेस्ट टीम के साथ स्टैंड-बाय और स्क्वाड के सदस्य के तौर पर जुड़े रहे हैं लेकिन उन्हें अब तक डेब्यू का अवसर नहीं मिला है।

गिल, जायसवाल और जुरेल भी टीम में शामिल

इंडिया-ए की इस टीम में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, शार्दुल ठाकुर और ईशान किशन जैसे बड़े नाम भी संमिलित हैं। जुरेल को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है।

हालांकि शुभमन गिल को कप्तानी नहीं दी गई, जिससे इस बात की अटकलें और तेज हो गई हैं कि क्या उन्हें भविष्य में सीनियर टीम की टेस्ट कप्तानी सौंपी जाएगी।

नए चेहरों को भी मिला मौका

Cricket: इस टीम में कुछ युवा और नए चेहरों को भी अवसर दिया गया है जैसे हर्षित राणा, मानव सुथर, अंशुल कंबोज, तनुष कोटियन, और हर्ष दुबे। ये सभी खिलाड़ी (Player) घरेलू क्रिकेट में अद्भुत प्रदर्शन के दम पर टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं।

अन्य पढ़ेंAnanya Pandey Broke her Silence: बॉडी शेमिंग और बट सर्जरी पर खुलकर बोलीं
अन्य पढ़ें: Hyderabad: मिस वर्ल्ड प्रतियोगियों ने छुआ भारतीय संस्कृति का दिल

# Paper Hindi News #AbhimanyuEaswaran #Breaking News in Hindi #CricketNews #EnglandTour #Gill #Jaiswal #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IndiaATeam #IndianCricket #ShardulThakur