Latest Hindi News : सुपर ओवर का बादशाह बना भारत, कोई नहीं हरा पाया

By Anuj Kumar | Updated: September 27, 2025 • 2:13 PM

नई दिल्ली । एशिया कप 2025 के आखिरी सुपर-4 मुकाबले में टीम इंडिया ने श्रीलंका को सुपर ओवर (Super Over) में हराकर टूर्नामेंट में लगातार छठी जीत दर्ज की। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले ने क्रिकेट प्रेमियों को उत्साहित कर दिया।

अभिषेक शर्मा ने दिखाई आतिशी पारी

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा (Abhisek Sharma) की दमदार पारी के सहारे 20 ओवर में 202 रन पर 5 विकेट बनाए। श्रीलंका ने पथुम निसांका के शानदार शतक के दम पर मुकाबला टाई कर दिया। इसके बाद मैच का फैसला सुपर ओवर में गया।

सुपर ओवर में अर्शदीप सिंह का जलवा

सुपर ओवर में श्रीलंका बल्लेबाजी करने उतरी, लेकिन अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की घातक गेंदबाजी के आगे श्रीलंका सिर्फ 2 रन ही बना सकी। कुशल परेरा और दासुन शनाका जल्दी आउट हो गए। भारत को जीत के लिए मिले 3 रन सूर्यकुमार यादव और शुभमन गिल की जोड़ी ने पहली ही गेंद पर पूरा कर दिया।

टीम इंडिया का सुपर ओवर रिकॉर्ड अविजित

टी20 फॉर्मेट की शुरुआत 2006 में हुई थी और अब तक 44 मैच टाई होकर सुपर ओवर में गए। भारत ने कभी भी सुपर ओवर नहीं हारा। 2007 टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ बॉल आउट से जीत के बाद से यह सिलसिला जारी है। इसके बाद न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ भी भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की।

भारत के सुपर ओवर रिकॉर्ड की झलक

भारत ने अब तक खेले गए प्रमुख सुपर ओवर मुकाबलों में जीत दर्ज की है:

इस रिकॉर्ड से स्पष्ट है कि टीम इंडिया का सुपर ओवर में दबदबा अब तक अटूट रहा है।

Read More :

# Abhisek Sharma news # Super over News # T20 News #Arshdeep singh News #Breaking News in Hindi #Hindi News #Latest news #Team India News