Sports- ICC टी20 रैंकिंग में भारत के तिलक-बुमराह को फायदा

By Anuj Kumar | Updated: December 25, 2025 • 1:21 PM

दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की ताज़ा टी20 रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। बल्लेबाज तिलक वर्मा और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इसका बड़ा फायदा हुआ है।

टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में 42 गेंदों पर 73 रन की तेज पारी खेलने वाले तिलक वर्मा ने बल्लेबाजी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। तिलक ने श्रीलंका के पथुम निसांका को पीछे छोड़ते हुए 805 रेटिंग अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। इस रैंकिंग में भारत के अभिषेक शर्मा शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं।

बुमराह को गेंदबाजी रैंकिंग में बड़ा फायदा

भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jaspreet Bumrah) ने भी टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में जबरदस्त उछाल मारा है। बुमराह 10 स्थान की छलांग लगाकर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं। उनके खाते में अब 622 रेटिंग अंक हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम टी20 मैच में उन्होंने 2 विकेट हासिल किए थे।

डेवाल्ड ब्रेविस टॉप-10 में शामिल

दक्षिण अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Young batsman Dewald Brewis) ने भारत के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। इसके चलते वे पांच पायदान ऊपर चढ़कर टी20 बल्लेबाजों की शीर्ष-10 सूची में शामिल हो गए हैं।

टी20 गेंदबाजी में वरुण चक्रवर्ती नंबर-1

भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में सबसे ज्यादा 10 विकेट लेकर टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक बने हुए हैं। उनके 804 रेटिंग अंक हैं। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के जैकब डफी हैं, जिनके 699 अंक हैं। वरुण उनसे काफी आगे बने हुए हैं।

टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड का दबदबा

टेस्ट रैंकिंग की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाड़ियों को फायदा हुआ है। एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की 3-0 की अजेय बढ़त और न्यूजीलैंड की वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज जीत का असर रैंकिंग में साफ दिखाई दिया है।

ट्रेविस हेड और एलेक्स कैरी को शतक का इनाम

एडिलेड टेस्ट में 170 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड चार स्थान की छलांग लगाकर 815 रेटिंग अंकों के साथ संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
वहीं विकेटकीपर-बल्लेबाज एलेक्स कैरी को भी शतक का फायदा मिला और वे छह स्थान ऊपर चढ़कर 737 रेटिंग अंकों के साथ नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों को भी लाभ

न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र अच्छी बल्लेबाजी के चलते 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं। डेवोन कॉन्वे ने 227 और 100 रनों की पारियों की बदौलत 681 रेटिंग अंकों के साथ 17वां स्थान हासिल किया।
वेस्टइंडीज के कावेम हॉज ने नाबाद 123 रन बनाए, जिससे वे 11 स्थान ऊपर उछलकर 66वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Read Also : एएमयू कैंपस में घुसे नकाबपोश, कंप्यूटर शिक्षक को गोली मारकर फरार

टेस्ट गेंदबाजी में बुमराह नंबर-1

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नंबर एक पर कायम हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 849 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं और वे बुमराह से केवल 30 अंक पीछे हैं। मिचेल स्टार्क तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। एडिलेड टेस्ट में स्टार्क और कमिंस ने मिलकर 10 विकेट झटके थे, जिसका उन्हें सीधा फायदा रैंकिंग में मिला।

Read More :

# South Africa news #Breaking News in Hindi #Hindi News #ICC news #India Team news #Jaspreet Bumrah News #Latest news #Varun chakarwarti News #Young Batsman Dewald Brewis News