India vs South Africa T20 : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहला टी20 SA 74 पर ऑलआउट, भारत की 101 रन की जीत

By Sai Kiran | Updated: December 9, 2025 • 11:16 PM

India vs South Africa T20 : कटक में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में भारत ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका को मात्र 74 रनों पर समेट दिया और 101 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका का अब तक का सबसे कम स्कोर है।

मैच की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका ने ठीक-ठाक रन बनाए, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने जल्द ही मैच पर पूरी तरह नियंत्रण पा लिया। जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले में अपना 100वां टी20 अंतरराष्ट्रीय विकेट हासिल किया। हालांकि उस गेंद पर नो-बॉल को लेकर बहस हुई, लेकिन थर्ड अंपायर ने डिलीवरी को वैध करार दिया।

Read also : साइबराबाद ट्रैफिक मार्शल शिवकुमार बने जीवनरक्षक, बचाई जान

बुमराह ने उसी ओवर में एक और विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका की कमर तोड़ दी। (India vs South Africa T20) इसके बाद अक्षर पटेल ने अगली ही ओवर में विकेट लेकर विपक्षी टीम को अंतिम विकेट पर ला खड़ा किया।

भारत की बल्लेबाजी की बात करें तो हार्दिक पांड्या ने संकट की घड़ी में बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 28 गेंदों में नाबाद 59 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। शुभमन गिल तीसरी ही गेंद पर आउट हो गए, लेकिन पांड्या ने शिवम दुबे के साथ पारी संभाली और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।

अंत में भारतीय गेंदबाजों के सामूहिक प्रदर्शन के सामने दक्षिण अफ्रीका की टीम टिक नहीं पाई और भारत ने सीरीज की शुरुआत धमाकेदार जीत के साथ की।

Read Telugu News: https://vaartha.com/

यह भी पढ़ें :

#Ap News in Hindi #HindiNews breakingnews Cuttack T20 match Hardik Pandya fifty IND vs SA 1st T20 IND vs SA match result India South Africa live score India vs South Africa T20 India win by 101 runs Jasprit Bumrah 100th wicket latestnews South Africa lowest T20 score T20 cricket news trendingnews