Sports : एशिया कप में भारत को विराट-रोहित की कमी खलेगी : बाजिद

By Anuj Kumar | Updated: August 25, 2025 • 6:10 PM

लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बाजिद खान (Bajid Khan) ने कहा है कि एशिया कप के लिए भारतीय टीम भले ही मजबूत नजर आ रही हो, लेकिन उसे अपने तीन अनुभवी खिलाड़ियों विराट कोहली (Virat Kohli) रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा (Rohit Sharma and Ravindra jadeja) की कमी ज़रूर खलेगी।

सूर्यकुमार पर उठे सवाल

बाजिद खान ने टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव के प्रदर्शन पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार ने लगभग सभी टीमों के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ वह पूरी तरह नाकाम रहे हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि वजह चाहे जो हो, मगर पाकिस्तान के सामने उनका रिकॉर्ड प्रभावी नहीं रहा।

विराट और रोहित से मिलता था संतुलन

बाजिद ने साफ कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की मौजूदगी किसी भी टीम को अतिरिक्त आत्मविश्वास देती है। ये दोनों खिलाड़ी खेल में तेजी लाते हैं और विपक्षी टीम पर दबाव बनाते हैं। उनकी गैरमौजूदगी का असर भारतीय टीम पर साफ दिखाई देगा।

जडेजा की अनुपस्थिति भी नुकसानदेह

बाजिद ने यह भी कहा कि लोग आमतौर पर विराट और रोहित की बात करते हैं, लेकिन रविंद्र जडेजा भी टीम इंडिया के लिए उतने ही महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। जडेजा बल्लेबाज़ी, गेंदबाज़ी और शानदार फील्डिंग – तीनों में टीम को मजबूती देते हैं। उनके न होने से भारतीय टीम को बैलेंस बनाने में कठिनाई होगी।

एशिया कप का आगाज़ और भारत-पाक भिड़ंत

गौरतलब है कि एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में हो रही है। क्रिकेट प्रेमियों की सबसे बड़ी दिलचस्पी भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को होने वाले महामुकाबले में होगी। इस मैच को लेकर दोनों देशों के फैंस में जबरदस्त उत्साह है

Read More :

# Asia Cup news # Breaking News in hindi # Ravindra Jadeja news # Rohit Sharma news # Virat Kholi news #Bajid khan news #Hindi News #Latest news