Indian Womens: भारतीय विमेंस टीम का ऐतिहासिक क्लीन स्वीप

By Dhanarekha | Updated: December 31, 2025 • 3:29 PM

रिकॉर्ड्स की झड़ी और हरमनप्रीत का विश्व कीर्तिमान

नई दिल्ली: भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर अब दुनिया की सबसे सफल(Indian Womens) टी-20 कप्तान बन गई हैं। श्रीलंका(Sri Lanka) के खिलाफ 5-0 की जीत के साथ उन्होंने बतौर कप्तान 79वां मैच जीता, जो महिला क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया(Australia) की दिग्गज कप्तान मेग लैनिंग (76 जीत) को पीछे छोड़ दिया है। हरमनप्रीत के नेतृत्व में भारतीय टीम ने न केवल सीरीज जीती, बल्कि चौथे टी-20 में 221/2 का विशाल स्कोर बनाकर अपने इतिहास का सबसे बड़ा टोटल भी खड़ा किया

दीप्ति शर्मा और स्मृति मंधाना की बेमिसाल उपलब्धियां

अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा अब टी-20 इंटरनेशनल में दुनिया(Indian Womens) की नंबर-1 विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उनके नाम 152 विकेट हो गए हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट से ज्यादा हैं। दूसरी ओर, स्मृति मंधाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन पूरे कर लिए हैं। वह मिताली राज के बाद यह कारनामा करने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। मंधाना ने सीरीज में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के (80) लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।

अन्य पढ़े: साल 2025 में भारतीय खेलों की चमकदार उपलब्धियां

शेफाली वर्मा का तूफान और रिकॉर्ड पार्टनरशिप

युवा सनसनी शेफाली वर्मा के लिए यह सीरीज अविस्मरणीय रही। उन्होंने 5 मैचों की सीरीज में रिकॉर्ड 241 रन बनाए और लगातार तीन मैचों(Indian Womens) में अर्धशतक जड़े। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने चौथे मैच में 162 रनों की ओपनिंग साझेदारी कर नया कीर्तिमान रचा। दोनों की जोड़ी अब टी-20 इतिहास में सबसे ज्यादा रन (3,107 रन) जोड़ने वाली दुनिया की नंबर-1 जोड़ी बन गई है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और बेथ मूनी को पीछे छोड़ दिया है।

स्मृति मंधाना ने इस सीरीज में किन बड़े व्यक्तिगत कीर्तिमानों को छुआ?

स्मृति मंधाना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (तीनों फॉर्मेट मिलाकर) में अपने 10,000 रन पूरे किए, ऐसा करने वाली वह दुनिया(Indian Womens) की चौथी और भारत की दूसरी बल्लेबाज हैं। इसके अलावा, वह भारत के लिए टी-20 में सबसे ज्यादा 80 छक्के लगाने वाली खिलाड़ी भी बन गई हैं।

टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अब किसके नाम है?

यह रिकॉर्ड अब भारत की ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के नाम है। उन्होंने 133 मैचों में कुल 152 विकेट झटककर ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट (151 विकेट) को पछाड़ दिया है।

अन्य पढ़े:

#Breaking News in Hindi #CricketRecords #DeeptiSharma #Google News in Hindi #HarmanpreetKaur #Hindi News Paper #INDvsSL #SmritiMandhana10K #WomenInBlue