IPL 2025 Qualifier: RCB के लिए खतरा बन सकते हैं ये 5 पंजाबी शेर

By digital | Updated: May 29, 2025 • 3:21 PM

Punjab Kings vs RCB: आज IPL 2025 का पहला क्वालीफायर मुकाबला मुल्लांपुर स्टेडियम, मोहाली में खेला जाएगा। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से होगा। दोनों ही टीमें अब तक खिताब नहीं जीत पाई हैं, लेकिन आज किसी एक का सपना पूरा होने के करीब पहुंच जाएगा।

पंजाब के 5 मैच विनर खिलाड़ी जो RCB की हार तय कर सकते हैं 

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम इस सीजन में ज़ोरदार खेल दिखा रही है। युवा जोश और विदेशी अनुभव के मेल ने टीम को मजबूती दी है।

प्रियांश आर्य: शुरुआत से अटैकिंग मूड में

बाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांश आर्य इस सीजन पंजाब के लिए सबसे बड़ा हथियार बनकर उभरे हैं। उन्होंने 14 मैचों में 424 रन बनाए हैं जिसमें 1 शतक और 2 अर्धशतक शामिल हैं।

जोश इंग्लिस: फॉर्म में लौटे विदेशी सितारे 

Punjab Kings vs RCB: सीजन की प्रारंभ में संघर्ष करने वाले ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिस अब रंग में आ गए हैं।

श्रेयस अय्यर: कप्तान और संकटमोचक

पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर टीम की रीढ़ बने हुए हैं।

मार्कस स्टोइनिस: बड़े मैच का खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस धीरे-धीरे लय पकड़ चुके हैं।

अर्शदीप सिंह: यॉर्कर किंग 

अर्शदीप सिंह इस सीजन पर्पल कैप की दौड़ में हैं और पावरप्ले में विकेट निकालने के लिए जाने जाते हैं।

आरसीबी की प्रारंभ बिगाड़ने में अहम भूमिका निभा सकते हैं

अन्य पढ़ेंMohinder Kumar: पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहिंदर कुमार के कटे दोनों पैर
अन्य पढ़ेंIPL 2025: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी पर सचिन से तुलना विवाद

# Paper Hindi News #ArshdeepSingh #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IPL2025 #JoshInglis #MarcusStoinis #PriyanshArya #PunjabKings #RCB #ShreyasIyer