Latest Hindi News : आईपीएल की कप्तानी टीम इंडिया से भी कठिन- राहुल

By Anuj Kumar | Updated: November 17, 2025 • 11:57 AM

कोलकाता । लखनऊ सुपरजायंट्स के पूर्व कप्तान केएल राहुल (K L Rahul) ने आईपीएल में कप्तानी छोड़ने के पीछे के कारण पहली बार सार्वजनिक रूप से बताए हैं। राहुल ने साफ कहा कि आईपीएल (IPL) की कप्तानी करना भारतीय टीम (India Team) की कप्तानी से भी ज्यादा मुश्किल है और इससे उन्हें भारी मानसिक व शारीरिक थकान का सामना करना पड़ा।

टीम मालिकों का दबाव सबसे बड़ा कारण

राहुल के अनुसार, आईपीएल में कप्तानी तनावपूर्ण इसलिए होती है क्योंकि टीम मालिक लगातार दबाव बनाते हैं।उन्होंने कहा कि कप्तानी के दौरान लगातार बैठकों, समीक्षाओं और हर फैसले पर सवालों की वजह से मानसिक थकान बहुत बढ़ जाती है।

“बैठकें सबसे कठिन हिस्सा थीं- राहुल

राहुल ने बताया—आईपीएल में कप्तानी की सबसे कठिन बात थी बार-बार होने वाली मीटिंग्स। हर फैसले की पूछताछ होती थी और मालिकों को हर बात समझानी पड़ती थी। इससे खिलाड़ी मानसिक और शारीरिक रूप से टूट जाता है।”उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल के बाद उन्हें 10 महीने के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से ज्यादा थकान महसूस हुई।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा दबाव नहीं

राहुल ने बताया कि कोच और चयनकर्ता खेल को अच्छी तरह समझते हैं, इसलिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे तरह-तरह के सवाल नहीं पूछे जाते।उन्होंने कहा कि क्रिकेट न समझने वालों को (विशेष रूप से टीम मालिकों को) समझाना बेहद मुश्किल होता है।

LSG मालिक से विवाद के बाद बढ़ी अटकलें

गौरतलब है कि आईपीएल 2024 के दौरान राहुल और LSG के मालिक संजीव गोयनका के बीच मैदान पर ही बहस हुई थी। उसी समय यह चर्चा तेज हो गई थी कि राहुल अगले सीज़न में टीम के साथ नहीं रहेंगे।
वर्तमान में राहुल दिल्ली कैपिटल्स में शामिल हो चुके हैं

केएल राहुल 2025 में कितने रन बनाए हैं?

अतीत में धीमी गति से रन बनाने के लिए आलोचना झेलने वाले केएल राहुल अब तेजी से रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं और उन्होंने आईपीएल 2025 में 149.72 की स्ट्राइक रेट से 539 रन बनाए हैं।

Read More :

# India Team News #Breaking News in Hindi #Cricket news #Hindi News #IPL news #K l rahul News #Latest news #Rahul News