Latest Hindi News : इरफान पठान का दावा- तीसरे वनडे में भी शतक जमाएँगे विराट

By Anuj Kumar | Updated: December 5, 2025 • 1:50 PM

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले दो मैचों में लगातार शतक लगाकर शानदार फॉर्म का परिचय दिया है। ऐसे में अब उम्मीद है कि वह शनिवार को विशाखापट्टनम में होने वाले तीसरे एकदिवसीय मैच में भी शतक जड़ सकते हैं। इसी को लेकर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान (All Rounder Irfan Pathan) ने भी भरोसा जताया है कि कोहली तीसरे मैच में भी शतक लगाएंगे।

2018 में भी लगा चुके हैं लगातार तीन शतक

कोहली पहले भी एक बार यह कारनामा कर चुके हैं। साल 2018 में उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीन शतक लगाकर एकदिवसीय क्रिकेट (One Day Cricket) में अपनी बादशाहत साबित की थी। पठान ने कहा, “कोहली दो शतक लगा चुके हैं। अब उनके तीसरे मैच में भी शतक की उम्मीद है। ऐसा करना आसान नहीं होता। हैट्रिक बहुत कठिन काम है, लेकिन विराट ये कर सकते हैं। वह शानदार फॉर्म में हैं और रनों के बेहद भूखे हैं।”

कोहली की जिम्मेदारी और बढ़ी

इरफान पठान के अनुसार, एक समय कोहली टेस्ट क्रिकेट का भार उठाते थे, जबकि अब वह वनडे फॉर्मेट को अपने कंधों पर लेकर चल रहे हैं। टी20 के बढ़ते प्रभाव के बीच पठान ने कहा कि पिछले कुछ समय में वनडे की लोकप्रियता पर सवाल उठने लगे थे, लेकिन हालिया दो मैचों ने माहौल बदल दिया है।

स्टेडियम में भरी भीड़ और कोहली-रोहित की दीवानगी

पठान ने कहा कि पिछले दोनों मैचों में दर्शकों की भीड़ और उनका उत्साह देखने लायक था।
“स्टेडियम पूरा भरा था। कोहली और रोहित शर्मा के लिए लोगों में जबरदस्त दीवानगी रही। लोग अच्छा क्रिकेट देखने आ रहे हैं और इसी वजह से कोहली पर अच्छे प्रदर्शन की जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है,” उन्होंने कहा।

स्थिति के अनुसार खेलना कोहली की सबसे बड़ी ताकत

पठान ने बताया कि कोहली ने दोनों शतकों में अलग-अलग रणनीतियों का इस्तेमाल किया है, जो दिखाता है कि वे परिस्थितियों के अनुसार खेलने में माहिर हैं। इसी कारण उम्मीद है कि तीसरे मैच में भी वे बड़ी पारी खेल सकते हैं।

Read More :

# Cricketrs News # India Cricket Team News # Irfan Pathan News # Vishakhapatnam News #Rohit News #Virat Kohli news