जडेजा के सामने दो रन लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाए रूट
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) मैदान के किसी कोने पर भी क्यों ना खड़े हो, विपक्षी टीम का हर एक बल्लेबाज जानता है कि अगर गेंद उनके पास जा रही है तो रन चुराने का कोई मतलब नहीं बनता। ऐसी ही कुछ घटना लॉर्ड्स में जारी इंडिया वर्सेस इंग्लैंड टेस्ट (india vs england test) के पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले घटी। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट के पास अपना 37वां शतक पूरा करने का मौका था, मगर रवींद्र जडेजा के सामने वह दो रन लेने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। भारतीय फील्डर ने गेंद को जमीन पर रखकर उन्हें रन लेने का मौका भी दिया, मगर रूट इस जाल में नहीं फंसे और वह दिन के अंत तक 99 रन पर नाबाद रहे।
आज रूट के 100 रन पूरे नहीं होने देने हैं
हुआ यूं कि आकाशदीप 83वें ओवर के रूप में दिन का आखिरी ओवर लेकर आए। रूट उस समय 96 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे थे। पहली तीन गेंदों पर रूट ने दो रन दौड़कर लिए। तीसरी गेंद से पहले स्टंप माइक में आवाज कैद हुई कि आज रूट के 100 रन पूरे नहीं होने देने हैं। मगर रूट शतक से 2 ही रन दूर थे तो उनकी नजरें भी इस कीर्तिमान को हासिल करने पर थी। चौथी गेंद पर रूट ने पॉइंट की दिशा में शॉट खेला और वह तुरंत दो रन के लिए दौड़ पड़े। हालांकि बाद में उन्होंने गौर किया कि डीप पॉइंट की दिशा में तो रवींद्र जडेजा तैनात हैं।
फैसले को बदला और आधी पिच से वापस लौटे
रूट ने तुरंत अपने फैसले को बदला और आधी पिच से वापस लौटने लगे। हालांकि रूट को ऐसा करता देख जडेजा ने उन्हें छेड़ा और गेंद को जमीन पर रखकर उन्हें शतक पूरा करने का न्योता दिया। हालांकि रूट जानते थे कि वह सिर्फ एक चाल है, अगर वह भागे तो जडेजा इतने फुर्तिले हैं कि वह तब भी उन्हें रन आउट कर सकते हैं। ऐसे में रूट ने 99 रन पर ही नाबाद रहने की समझदारी दिखाई। ओवर की आखिरी दो गेंदों बेन स्टोक्स ने खेली जिस पर भारतीय फील्डर्स ने उन्हें स्ट्राइक रोटेट करने का मौका नहीं दिया। रूट इस तरह 99 रन पर नाबाद पवेलियन लौटे।
नीतीश ने 2 विकेट चटकाए
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बोर्ड पर लगाए। भारत के लिए नीतीश कुमार रेड्डी ने 2 विकेट चटकाए, वहीं रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को 1-1 सफलता मिली। दूसरे दिन टीम इंडिया की नजरें मेजबानों को जल्द से जल्द समेटने पर होगी।
जडेजा का गांव कौन सा है?
रविंद्र जडेजा का गांव जामनगर जिले का नवगाम-केदरणा है, जो गुजरात में स्थित है। यहीं से उनका बचपन और क्रिकेट की शुरुआत हुई थी।
जडेजा की सैलरी कितनी होती है?
रविंद्र जडेजा की सालाना सैलरी बीसीसीआई से ₹5 करोड़ है क्योंकि वह A+ ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट में हैं। इसके अलावा IPL में वह चेन्नई सुपर किंग्स से ₹16 करोड़ कमाते हैं। ब्रांड एंडोर्समेंट से भी करोड़ों की कमाई होती है।
Read Also : Read More : Cricket : जो रूट पड़े तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड के पीछे, इन क्रिकेटरों की बराबरी