ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को रौंदा, भारत से होगा सेमीफाइनल में मुकाबला
इंदौर: विमेंस(Mahila) वनडे वर्ल्ड कप में मेजबान भारत का सेमीफाइनल मुकाबला 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से तय हो गया है। शनिवार को इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेले गए आखिरी राउंड रॉबिन मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। साउथ अफ्रीका(South Africa) की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 97 रन पर सिमट गई, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 17वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस शानदार जीत में लेग स्पिनर अलाना किंग ने 18 रन देकर 7 विकेट लेकर ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब जीता।
साउथ अफ्रीका की निराशाजनक बल्लेबाजी और अलाना किंग का जलवा
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका की शुरुआत कप्तान लौरा वोल्वार्ट (31 रन) और ताजमिन ब्रिट्ज ने अच्छी की। हालांकि, वोल्वार्ट(Wolwart) के आउट होते ही टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। 60 रन के स्कोर तक साउथ अफ्रीका के 6 विकेट गिर चुके थे, जिसमें सुने लुस, मारिजान कैप और क्लो ट्रायोन जैसे बड़े खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। विकेटकीपर सिनालो जाफ्ता (29 रन) और नदीन डी क्लर्क (14 रन) ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन पूरी टीम 97 रन पर ऑलआउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया के लिए अलाना किंग ने अपनी लेग स्पिन से कहर बरपाया और 7 विकेट लेकर साउथ अफ्रीकी पारी की कमर तोड़ दी। तेज गेंदबाज मेगन शट, किम गार्थ और ऑफ स्पिनर एश्ले गार्डनर को 1-1 विकेट मिला।
अन्य पढ़े: Breaking News: Indore: इंदौर में ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटरों से छेड़छाड़
ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से जीता मैच, सेमीफाइनल लाइन-अप तय
98 रन के छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उन्होंने 11 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए। फीबी लिचफील्ड 5 और एलिस पेरी बिना खाता खोले आउट हो गईं। इसके बाद जॉर्जिया वोल (38 रन नॉटआउट) और विकेटकीपर बेथ मूनी (42 रन) ने 50 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। मूनी के आउट होने के बाद, एनाबेल सदरलैंड ने ताबड़तोड़ 10 रन बनाकर 17वें ओवर में टीम(Mahila) को जीत दिला दी। इस हार के साथ ही विमेंस(Mahila) वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गए हैं। पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 2 नवंबर को होगा।
महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मुकाबला किस तारीख को खेला जाएगा?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 30 अक्टूबर को खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार किस खिलाड़ी को मिला?
ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर अलाना किंग को 18 रन देकर 7 विकेट लेने के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया।
अन्य पढ़े: