Cricket: मोहम्मद शमी की वायरल तस्वीर का सच क्या है?

By digital | Updated: May 17, 2025 • 10:37 AM

आईपीएल (Indian Premier League) 2025 के बीच इंडियन गेंदबाज(Bowler) मोहम्मद शमी अब कंट्रोवर्सी में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि शमी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पाकिस्तान का झंडा लगाया। यह तस्वीर विशेष रूप से फेसबुक (FB) और ट्विटर पर तेजी से शेयर की जा रही है।

तस्वीर की पड़ताल में निकला फर्जीवाड़ा

जब इस दावे की फैक्ट चेकिंग की गई, तो सामने आया कि मोहम्मद शमी ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऐसी कोई तस्वीर साझा नहीं की। यह वायरल फोटो AI टेक्नोलॉजी से मुस्तैद की गई है, जिसे जानबूझकर गलत खबर फैलाने के लिए सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है।

मोहम्मद शमी पहले भी बने हैं अफवाहों का शिकार

कुछ दिन पहले भी मोहम्मद शमी को लेकर टेस्ट रिटायरमेंट की अफवाहें फैली थीं। तब भी सोशल मीडिया पर यह दावा किया गया कि शमी ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। बाद में खुद शमी ने इन दावों को खारिज करते हुए कहा था कि “ऐसे धोखेबाज दावे खिलाड़ियों के जीवन को हानि पहुंचाते हैं।”

IPL 2025 में शमी का प्रदर्शन

मोहम्मद शमी इस समय आईपीएल (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं। हालांकि, टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और शमी का प्रदर्शन भी इस सीजन कुछ विशिष्ट नहीं रहा है। उन्होंने अब तक 9 मैचों में सिर्फ़ 6 विकेट ही लिए हैं, जो उनकी प्रतिष्ठा के मुताबिक कमजोर आंकड़े हैं।

यह है वायरल फोटो का सच

इससे पहले भी शमी फेक रिटायरमेंट न्यूज का शिकार हो चुके हैं।

अन्य पढ़ेंHyderabad: मिस वर्ल्ड प्रतियोगियों ने छुआ भारतीय संस्कृति का दिल
अन्य पढ़ेंCricket: इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान

# Paper Hindi News #FactCheck #FakeNews #Google News in Hindi #Hindi News Paper #IPL2025 #MohammedShami #PakistanFlag #ShamiControversy #ShamiViralPhoto