IPL 2025: मुंबई इंडियन्स की हार से मुश्किल बढ़ी, अब फाइनल दूर

By digital | Updated: May 27, 2025 • 2:58 PM

Mumbai Indians: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सोमवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियन्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

यह हार मुंबई की टॉप-2 में जगह बनाने की उम्मीदों को बड़ा धक्का है। अब टीम को फाइनल तक पहुंचने के लिए लगातार दो नॉकआउट मुकाबले जीतने होंगे।

सूर्यकुमार की अर्धशतकीय पारी

मुंबई की ओर से सूर्यकुमार यादव ने 39 गेंदों में 6 चौकों और 2 छक्कों की सहायता से 57 रनों की अहम पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत मुंबई इंडियन्स ने 7 विकेट पर 184 रन बनाए। कप्तान हार्दिक पंड्या और टिम डेविड की छोटी पारियों ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

पंजाब की धमाकेदार बैटिंग

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स ने जोश इंग्लिस (73 रन) और प्रियांश आर्य (62 रन) की शानदार पारियों के दम पर 18.3 ओवर में ही 3 विकेट पर 187 रन बनाकर विजय हासिल कर ली। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की, जिसने मैच का रुख पूरी तरह बदल दिया।

हार्दिक पंड्या की प्रतिक्रिया

मैच के बाद हार्दिक पंड्या ने माना कि उनकी टीम ने 20 रन कम बनाए। उन्होंने कहा,

“हमने अच्छा खेल नहीं दिखाया। विकेट को देखते हुए 20 रन और बनने चाहिए थे। यह चूक हमें भारी पड़ी।”

अब फाइनल की राह मुश्किल

इस हार के बाद मुंबई इंडियन्स (Mumbai Indians) को अब एलिमिनेटर और क्वालिफायर-2 जैसे दोनों नॉकआउट मुकाबले जीतने होंगे। एलिमिनेटर 30 मई को मोहाली के महाराजा यादविंद्र सिंह स्टेडियम में होगा। वहां से विजय प्राप्त करके ही टीम अहमदाबाद में क्वालिफायर-2 खेलेगी।

गेंदबाजी और अनुभव से उम्मीद

मुंबई के पास जसप्रीत बुमराह और पीयूष चावला जैसे अनुभवी गेंदबाज हैं। टीम के पास अनुभव भी है और पांच बार की चैंपियन रही है। अगर खिलाड़ी दबाव में बेहतर प्रदर्शन करते हैं, तो मुंबई की फाइनल में वापसी मुमकिन है।

अन्य पढ़ेंSanjauli Masjid Case: कोर्ट का यथास्थिति बनाए रखने का आदेश
अन्य पढ़ें: IPL Closing Ceremony: सेना को सलाम, IPL समापन में गूंजा ऑपरेशन सिंदूर

# Paper Hindi News #Google News in Hindi #HardikPandya #Hindi News Paper #IPL2025 #IPLPlayoffs #MumbaiIndians #PunjabKings #SuryakumarYadav